Site icon Monday Morning News Network

सिर्फ लूट खसोट में लगे थे पुराने जनप्रतिनिधि – गिरिडीह आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी

ajasu-candidate-cp-chaudhry-election-campaign

चुनाव प्रचार में मतदाताओं से मुखातिब चन्द्र प्रकाश चौधरी

आजसू ने जनसम्पर्क अभियान चलाया

गोमो : राजग से गिरिडीह लोकसभा सीट से उम्मीदवार चन्द्र प्रकाश चौधरी ने आज तोपचांची के सिंघडीह , कल्याणपुर , पावापुर कोरकोट्टा , हरिहर , रिटायर कालोनी आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान चलाया , जिसमें सैंकड़ो की संख्या में आजसू समर्थक उपस्थित थे ।

चौधरी ने गाँव के हर घर गली मुहल्लों में जाकर एनडीए को जिताने की अपील करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजसू पार्टी के केला छाप को वोट देकर भरी मतों से जिताने का काम करे , ताकि पूरे भारत देश सहित झारखण्ड और गिरिडीह और आपके अपने गाँव का पूरा समुचित विकास हो सके ।

पूर्व के जनप्रतिनिधिओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पुराने जनप्रतिनिधि सिर्फ लूट खसोट में लगे थे लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार में सभी भ्र्ष्टाचारियों  पर नकेल कसने का काम किया गया है , अगर ग्रामीणों  को अपने गाँव में विकास देखना है तो केला छाप पर अपना बहुमूल्य वोट देकर उन्हें विजयी बनायें ।

Last updated: अप्रैल 12th, 2019 by Nazruddin Ansari