Site icon Monday Morning News Network

गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी के सौजन्य से टुंडी विधानसभा में आजसु आहार का वितरण

गिरिडीह लोकसभा के लोकप्रिय सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी के सौजन्य से रामगढ नप उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो के द्वारा टुंडी विधानसभा क्षेत्र के तोपचांची प्रखंड और राजगंज जॉन के विभिन्न पंचायतों में गरीब असहाय,दिहाड़ी मजदूरों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

लोगों को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने कहा कि हर उन असहाय, वृद्ध एवं विधवा लोग बिना अनाज के भूखे पेट न रहे इसके लिए गिरिडीह सांसद हमेशा इनलोगों के लिए प्रयासरत है और उनके द्वारा पूरे लोकसभा क्षेत्र में लगातार इन सभी परिवारों को ध्यान में रखते हुये समय-समय पर खाद्यसामग्री उपलब्ध कर रहा हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश में अब कोरोना से पीड़ितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है जिसे अब हमलोगों को इस कोरोना को जरा सा भी हल्के में नहीं लेना है और मैं सभी टुंडी विधानसभा वासियों से अपील करता हुँ की सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करे ताकि हम कोरोना को हरा कर हम सभी विजय पा सके।

वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेश महतो, आजसु पार्टी जिला संगठन मंत्री निरंजन मंडल ,महेंद्र महतो,वीरेंद्र सिंह,अर्जुन महतो, गोविंद ठाकुर,गंगाधर सिंह,मंटू रवानी,मंगल रवानी,जगरनाथ महतो, रवि कुमार, मनोज़ कुमार,पप्पू कुमार, बबलू महतो, सचिन कुमार,संजय महतो,गंगाधर महतो, तारकेश्वर महतो, कृष्णा महतो, सपन पॉल, आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

Last updated: जून 4th, 2020 by Nazruddin Ansari