Site icon Monday Morning News Network

कुप्रथा को रोकने के लिए, संस्था के युवा सदस्य करे दहेज से परहेज -जहाँगीर

सोमवार की देर संध्या डिसरगढ़ स्थित युथ वेलफेयर सोसाइटी क्लब में ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड (वक़्फ़) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख गुलाम रब्बानी के निर्देशानुसार एक सांगठनिक बैठक बाबर अली कुरैशी के नेतृत्व तथा कुल्टी शाखा अध्यक्ष जहाँगीर आलम की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान वक़्फ़ का काम और सामाजिक स्तर पर मुस्लिम समुदाय में सुधार एवं जागरूकता पर विस्तार से चर्चा के साथ ही सांकतोड़ीया कमिटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष बाबर अली कुरैशी, उपाध्यक्ष मोoतौफीक खान, मोoमंजूर, शाकिर खान, सचिव मोoराईस खान,संयुक्त सचिव मोoजावेद अख्तर, सहायक सचिव मोoमुबारक एवं कोषाध्यक्ष मोo जमीरुद्दीन को नियुक्त किया गया. संरक्षक के रूप में जैनुल अंसारी को चुना गया.

बता दे कि कुल्टी विधानसभा को वक़्फ़ के कामो में विस्तार लाने एवं सुचारु रूप से संचालित करने के लिए चार भागो में बाँटा गया है, जिसे लेकर नयी कमिटी का गठन डिसरगढ़ में सोमवार को किया गया. इससे पूर्व में बराकर कमिटी का गठन हो गया है और कुल्टी एवं नियामतपुर क्षेत्रीय कमिटी का गठन जल्द ही किया जायेगा.

मौके पर उपस्थित कुल्टी विधानसभा के अध्यक्ष जहाँगीर आलम ने वक़्फ़ के कार्यों और नियमों की जानकारी विस्तार से देते हुए कहा कि मस्जिद, कब्रिस्तान, मज़ार, मदरसा, इमाम, मुआज्जिम और ईदगाह आदि के उत्थान को लेकर संस्था सक्रिय है साथ ही इन जगहों पर अवैध कब्ज़ा या अनियमितता को लेकर ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड (वक़्फ़) काम कर रही है. उन्होंने बताया कि मुस्लिम समुदाय में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है.

साथ ही धार्मिक सौहार्द पर विशेष ध्यान होता है. श्री आलम ने कहा कि कम से कम संस्था से जुड़े युवा एक नयी शुरूआत करे और दहेज प्रथा जैसे सामाजिक कुरूतियों को समाप्त करने के लिए बिना दहेज की शादी को बढ़ावा दे. उन्होंने कहा कि यदि संस्था के युवा सदस्य पहल करते है तो समाज को काफी लाभ पहुँचेगा और दूसरे युवा भी जागरूक हो पाएंगे.

नवनियुक्त डिसरगढ़ अध्यक्ष बाबर अली कुरैशी ने संस्था द्वारा दिए गए दायित्वों को बखूबी निभाने की बात कही. सचिव राइस खान ने कहा कि वक़्फ़ के साथ ही सामाजिक स्तर पर कार्य किये जाएँगे, जिससे लोगों को लाभ पहुँचे. संयुक्त सचिव जावेद अख्तर ने कहा कि जो बच्चे माध्यमिक की पारीक्षा देने वाले है उनका कॉन्सिलिंग किया जाना चाहिए ताकि उन्हें सही मार्गदर्शन मिले. इस दौरान मुस्लिम ओबीसी की समस्याओं पर भी चर्चा हुई. बैठक का संचालन खुर्शीद आलम ने किया. मौके पर काफी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे.

Last updated: नवम्बर 6th, 2018 by News Desk Monday Morning