Site icon Monday Morning News Network

एटक बंगाल राज्य अध्यक्ष अध्यक्ष आरसी सिंह का बंजेमारी में स्वागत

सीएमएस (एआईंटीयूसी) कि तरफ से बंजेमारी कोलियरी में एआईटीयूसी के कार्यालय में आरसी के पश्चिम बंगाल के एआईटीयूसी पार्टी के प्रेसिडेंट बनने की खुशी में एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें आरसी सिंह को सलानपुर सीएमएस (एआईटीयूसी) की तरफ से सम्मानित किया गया जिसमें सलानपुर के विभिन्न क्षेत्र से आए सीएमएस के ओर्गनाईजिंग सेक्रेट्री उपस्थित थे और उनके द्वारा आरसी सिंह को समणित किया गया।

बंजेमारी कोलियरी से सलानपुर ओर्गनाईजिंग सेक्रेट्री सीएमएस सेलेंद्र सिंह (मुन्ना सिंह) द्वारा शॉल देकर आरसी सिंह का अभिनंदन किया गया, एरिया जेसीसी मेंबर राजेश सिंह ने फूल दे कर सम्मानित किया।

सलानपुर के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुये ओर्गनाईजिंग सेक्रेट्री कार्यक्रम में उपस्थित थे, बंजेमारी से प्रकाश पासवान(प्रेसिडेंट), विजय सिंह (सेक्रेटरी), प्रेम यादव(केसियर), गौरांडी बेगुनिया सेकेट्री इंद्रकांत बीपी, ओर्गनाईजिंग सेक्रेट्री एमडी सलीम, मोहनपुर प्रेसिडेंट उत्पल दास, रमासिसी प्रसाद ज्वाइंट सेक्रेट्री, ओर्गनाईजिंग सेक्रेट्री रथ लाला बरिथ, डाबर कोलियरी प्रेसिडेंट जोगिंदर यादव, सेकेट्री सुभाष बाउरी, मोहन लाल बीपी ज्वाइंट सेक्रेटरी, उपस्थित थे।

सभापति सतेंद्र सिंह ने अपना वक्तव्या रखा, आरसी सिंह ने सब को संबोधन किया ओर उन्होंने कहा कि वर्तमान में को ईसीएल की जो स्थिति है वो बहुत ही अच्छी नहीं है। केन्द्र सरकार द्वारा जो भी किया का रहा है वो मजदूर के हित में नहीं है ओर इसे ईसीएल कर्मी को हानि है।

पूरे देश में चल रहे एनआरसी –सीएए के विरोध पर भी उन्होंने कहा कि ये वर्तमान समय में सरकार द्वारा रोजगार ओर मंहगाई को छुपने के लिए ये किया गया है जिसके कारण सब मुख्य रूप से समस्या है जनता के लिए उससे ध्यान हटने की कोशिश है ।

मौके पर सेलेंद्र सिंह, राजेश सिंह, इंद्रकांत बीपी, मोहन लाल बीपी, विजय सिंह, प्रकाश पासवान, द्वारा भी अपनी वक्तव्य रखा गया,

Last updated: जनवरी 30th, 2020 by Guljar Khan