Site icon Monday Morning News Network

एटक को कम आंकने वाले का ईंट से ईंट बजा देंगे – प्रकाश नोनिया

पीबी एरिया के एटक वर्कशॉप में शुक्रवार को एटक ने संडे हॉलीडे सहित पाँच सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। धरना में प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। धरना प्रदर्शन के दौरान कार्यरत 90 मजदूरों ने हाजरी नहीं बनाई व धरना प्रदर्शन में शामिल हो गए।

एटक नेताओं का आरोप है कि एक यूनियन को खास तरजीह दी जाती है।संडे हॉलिडे में उसी यूनियन के लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। पदोन्नति में भी भेदभाव बरता जा रहा है।आरोप लगाया कि कृष्णा सिंह व ज्यूड लिप्प्ट ये दोनों कर्मी काफी अर्से से इस वर्कशॉप में जमे हुए हैं और पूरी मनमानी कर रहे हैं। इन दोनों के लिए हाजरी खाता इनका आवास जाता है बाकी लोग अपनी हाजरी बनाते हैं।

इस धरना में मुख रूप से शामिल वरिष्ठ एटक सह भाजपा नेता प्रकाश नोनिया ने कहा कि माफिया यूनियन के लोग कहते हैं कि एटक यूनियन को एकड़ा में नहीं चलने देगा। प्रकाश ने कहा कि वैसे लोगों को अपनी औकात में रखने के लिये आज का धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। दम है तो रोक कर देख ले। ईंट से ईंट बजा दी जाएगी। कहा कि प्रबंधन भी ध्यान से कान खोल कर सुन ले।एटक को कम आंकने की भूल मत करे।एटक के सदस्यों को नजर अंदाज नहीं कर सकता।

पाँच सूत्री मांगों में सन्डे हॉलीडे में इजाफा करना,कृष्णा सिंह व मौरिस जीयूड लिप्प्ट के खिलाफ कार्यवाही करने,कृष्णा सिंह विभागीय कागजातों पर प्रबंधन की जगह पर हस्ताक्षर मामला एवं पदोन्नति में नियम की अनदेखी में कनिष्ट कर्मी का दुरूपयोग में सुधार करना आदि मांग शामिल है।धरना में पीबी एरिया के यूनियन कर्मी शामिल थे।

संचालन दिनेश रवानी भूटका यादव मनोज चौहान,अनिल मिर्धा , डब्लू आलम, रामा सिंह, शाखा अध्यक्ष हीरा साव ,सचिव राजा कर्मकार श्याम वर्मा, कामेश्वर राम , असगर अंसारी , सत्येन्द्र नोनिया , रघुनाथ प्रसाद , कलीम अंसारी , सुमित्रा देवी , शारदा देवी, भैंसों देवी, मालती देवी , बरसाती देवी ,तारा देवी , आनंद रवानी, कर्णजीत कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Last updated: अगस्त 30th, 2019 by Pappu Ahmad