Site icon Monday Morning News Network

प्रबंध निदेशक से समझौता के बावजूद अभी तक एटक यूनियन की मांग पूरी नहीं हुई

धनबाद, आज दिनांक 6 फरवरी 2019 को दामोदर हेड वर्क्स जामाडोबा में एटक यूनियन की एक बैठक कामरेड राम जी साव की अध्यक्षता में हुई आज की बैठक में एटक यूनियन के महामंत्री कामरेड विनोद मिश्रा उपस्थित थे बैठक में जमाडा प्रबंधन द्वारा लापरवाही एवं अनियमितता के कारण लेकिन समझौता के बावजूद अभी तक इसे लागू नहीं किया गया जो निम्न है-

दिनांक 9 फरवरी 2018 को एक दिन का अवकाश अभी तक स्वीकृत नहीं कि गई।
प्रबंध निदेशक जमाडा के आदेश के महीनों बाद अभी तक छठा वेतन लागू नहीं होना।
राशि की उपलब्धता के बावजूद प्रबंधन की लापरवाही के कारण वेतन भुगतान में विलंब।
जीएल राजपत्रित अवकाश के दिनों में काम करने वाले कर्मचारियों को सरकारी नियमानुसार वेतन भुगतान नहीं करना।
लिखित समझौता के अनुसार जनवरी 2019 से प्रत्येक महीना निश्चित तारीख को वेतन भुगतान नहीं करना।
बकाए वेतन का एकमुश्त भुगतान आदि मांगों को लेकर प्रबंधन एवं राज्य सरकार के उदास रवैया के कारण सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया के मार्च के प्रथम सप्ताह में जमाडा मुख्यालय धनबाद में महाधरना एवं उसी दिन आगे का तीव्रतम आंदोलन की यूनियन द्वारा घोषणा की जाएगी,

Last updated: फ़रवरी 6th, 2019 by Pappu Ahmad