Site icon Monday Morning News Network

एटक और जमसं आमने-सामने कोलियरी कार्यालय में जड़ा ताला

लोयाबाद कनकनी कोलियरी में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर एटक और जमसं (बच्चा गुट) के मजदूर आमने-सामने हो गए हैं।शनिवार को संतोष चौधरी को हाजिरी बाबु के पद से हटा कर डिस्पैच लिपिक बनाने से नाराज एटक के सदस्य व विधायक ढुल्लु महतो के समर्थकों ने कनकनी कोलियरी कार्यालय में ताला जड़ दिया। पीओ सत्येन्द्र सिंह से मोबाईल फोन से सोमवार को वार्ता कर इस समस्या का समाधान निकालने का दिया गया आश्वासन के बाद ताला खोल लिया गया। इस दौरान करीब तीन घंटे तक कार्यालय बंद रहा और कार्यालय से कर्मी बाहर रहे। संतोष चौधरी का डेढ़ माह पहले लोयाबाद कोलियरी में ट्रांसफर जाने के बाद कार्मिक विभाग में कार्यरत मोहन दास को हाजिरी बना दिया गया। संतोष फिर अपना तबादला करा कर कनकनी कोलियरी आ गया। इसके बाद मोहन दास को डिस्पैच लिपिक बना दिया गया और संतोष चौधरी को हाजिरी बाबु। कहा जमसं बच्चा गुट के एक नेता के पैरवी पर संतोष चौधरी को डिस्पैच क्लर्क और मोहन दास को हाजिरी बाबु। पीओ सत्येन्द्र सिंह का कहना है कि कार्यालय में ताला जड़ने की जानकारी उसे नहीं है।

सोमवार को निकलेगा समस्या का समाधान

सोमवार को दोनों पक्षों से वार्ता कर कर समस्या का समाधान किया जाएगा। प्रबंधन द्वारा जिसको जहाँ पर ड्यूटी दिया जाएगा करना होगा। तालाबंदी के वक्त विधायक प्रतिनिधि दिनेश रवानी मनोज मुखिया अशोक ठाकुर मो० फरीद डब्लू आलम राम सिंह मदन चौहान आदि मौजूद थे।

Last updated: जून 19th, 2021 by Pappu Ahmad