Site icon Monday Morning News Network

वायुसेना के जवान में दिखे कोरोना के लक्षण , मकान मालिक के घर पर होम क्वारंटीन का नोटिस चिपकाया

मुहल्ले को लोगों ने बांस से घेर लिया

पश्चिम बर्द्धमान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के मनोज पल्ली में वायु सेना का एक जवान किराये के एक मकान में रहता था। उनका घर बारासात में है । किराये के मकान में आकर वह जवान वायु सेना में ड्यूटी पर चला गया। फिर जवान वापस नहीं आया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बारासात से वायु सेना जवान 9 मई को कांकसा थाना इलाके के मनोज पल्ली आया था । 10 मई को वह जवान वायु सेना में ड्यूटी पर चला गया। उसके बाद वह वापस नहीं आया।

वायु सेना के अफसरों के अनुसार उक्त जवान में सर्दी-खांसी तेज बुखार के लक्षण देखे गए। पीड़ित को पहले पानागढ़ सैनिक अस्पताल में भर्ती किया गया। उसके बाद कलकत्ता आर्मी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

मंगलवार को वायु सेना के अफसरों ने मकान मालिक प्रफुल्ल सरकार के घर पर नोटिस चिपका दिया । नोटिस में 13 मई से 26 मई तक घर के सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है। वह जवान कोरोना पीड़ित है कि नहीं ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गयी फिर भी जिस तरह से घर पर नोटिस चिपकाया गया लोग यह मान रहे हैं कि वह जवान कोरोना पीड़ित था

मकान मालिक प्रफुल्ल सरकार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का एक टीम आया था । हम सभी को स्वास्थ्य परीक्षा किया गया। घर के सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है । इसके बाद से ही इलाके में आतंक मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने इलाके को बांस से घेर दिया है ।

पश्चिम बर्द्धमान जिला प्रशासन को इस विषय में वायु सेना के अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी थी। फिर भी जानकारी मिलने पर प्रशासन की ओर से बुधवार को मकान सह पूरा इलाका सोडियम हाइपोक्लोराइड देकर जीवाणु मुक्त किया गया। दुर्गापुर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि कोरोना आंतक से घबराना नहीं है कोई भी अफवाह ना फैलाएं पश्चिम बर्द्धमान जिला पूरा नियंत्रण में है।


संवाददाता : रमेश कुमार गुप्ता, बुदबुद

Last updated: मई 14th, 2020 by Durgapur Correspondent