Site icon Monday Morning News Network

आउटसोर्सिंग कम्पनी सजंय उद्योग के वाहन करकेन्द कतरास पथ पर प्रदूषण फैला रही है

प्रदूषण विभाग शिकायत के इंतजार में

लोयाबाद बासदेवपुर कोलियरी में उत्खनन परियोजना में चलने वाली भारी वाहन डीबी सड़क करकेन्द कतरास पथ पर चलकर प्रदूषण फैला रही है।सभी वाहन यहाँ संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी सजंय उद्योग के बातए जाते हैं। भालवो एवं स्कानिया परियोजना से कोयला लादकर बासदेवपुर कोल डिपो में कोयला डंप करती है।

इस कोयला लदे वाहनों पर तिरपाल नहीं होता है जो नियम का उल्लंघन  है। धूल उड़ाते हुए वाहन करीब 500 मीटर मुख्य सड़क की दूरी तय कर कोल डिपो पहुँचती है। माहीनो से चल रही कोयला लिए भारी वाहनों की वजह से आसपास के लोगों धूलकण से जीना दूभर हो गया है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

सड़क पर धूल की मोटी परत जमा हो चुका है। कम्पनी की ओर से कभी कभार की जा रही पानी छिड़काव से 500 मीटर का क्षेत्र फिसलन सा बन गया है। दोपहिया वाहन वाले घटना के शिकार हो रहे है। गनीमत है कि कोई बड़ी वारदात नहीं हुई है। सड़क पर उड़ रही धूल के बारे में प्रदूषण विभाग शिकायत के इंतजार में है। उनका मानना है कि किसी के द्वारा कम्पलेंन नहीं किया गया है इसलिए कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही है।

धनबाद डीटीओ ओम प्रकाश यादव की माने तो वाहन रोड टैक्स दे रही है  उसे रोका नहीं जा सकता, पर प्रदूषण एवं ओवर लोडिंग की जाँच जरूर होगी।

वक्तव्य

“संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा प्रदूषण फैलाने जाने की बात पर प्रदूषण विभाग के रिजनल अफसर आरएन चौधरी ने कहा कि शिकायत मिलने पर कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। नियमानुसर कंपनी को कोयले को ढँक कर ट्रान्सपोर्टिंग करना चाहिए।” – आर एन चौधरी,रीजन अफसर प्रदूषण विभाग धनबाद

Last updated: जून 27th, 2020 by Pappu Ahmad