Site icon Monday Morning News Network

महिलाओं के लिए निर्मित चौथी वातानुकूलित प्रतीक्षालय का उद्घाटन मेयर जितेन्द्र तिवारी ने किया

आसनसोल नगरनिगम द्वारा इंडिया पावर के सहयोग से गिरजा मोड़ पर महिलाओं के लिए निर्मित महिला ए.सी. बस प्रतीक्षालय का उद्घाटन मेयर जितेन्द्र तिवारी ने गुरुवार को किया।

इस मौकेपर मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि नगरनिगम के साथ बीते दो वर्ष से इंडिया पावर द्वारा कार्य किया जा रहा है। इंडिया पावर से शहर में ए.सी. यात्री शेड बनाने को लेकर बात हुयी थी।

सीएसआर के तहत वे लोग इसका निर्माण कर रहे हैं, साथ ही इसके रखरखाव के बदले वह लोग शेड पर अपना विज्ञापन चला रहे हैं। इससे नगरनिगम पर आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ रहा साथ ही कंपनी को विज्ञापन का लाभ मिल जा रहा। इसके पहले बीबी कालेज, रानीगंज, धेमोमेन में भी उनलोगों ने ए.सी. पैसेंजर शेड बनाया है। यह शहर में उनका चतुर्थ पैसेंजर शेड है। मुझे विश्वास है कि आसनसोल की जनता के हित के लिए नगरनिगम साथ रहेंगे। वह लोग सामाजिक दायित्व का पालन कर रहे हैं। इससे आसनसोल की जनता से उनका संबंध और मजबूत होगा।

इस ए.सी. बस प्रतीक्षालय से यहाँ महिलाओं को सुविधा होगी। मौके पर पार्षद वसीम उल हक एवं अन्य मौजूद थे।

 

Last updated: जुलाई 2nd, 2020 by Rishi Gupta