Site icon Monday Morning News Network

जानकारी ही बचाव है, एड्स का उपचार संभव नहीं -डॉ.मरांडी

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में एक जागरूकता रैली निकाली गई ।जिसमें चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी ,प्रशिक्षु जनरल ड्यूटी एसिस्टेंट ने भाग लिया। जागरूकता रैली परिसर से निकल कर नगर क्षेत्र का भ्रमण किया एवं लोगों के बीच एड्स के बारे में जानकारी दी। मौके पर उपाधीक्षक डॉक्टर सुनील मरांडी ने कहा कि एड्स को भगाना है, यह संकल्प हम सबों को लेना है।

उन्होंने कहा कि जानकारी ही बचाव है क्योंकि एड्स होने पर इसका उपचार संभव नहीं है। इसलिए इससे बचने हेतु संक्रमित एचआईवी से पीड़ित भक्ति का खून दूसरे सामान्य व्यक्ति को नहीं चढ़ाना है ।गर्भवती महिला एवं अन्य को एचआईवी की जाँच अवश्य करानी चाहिए ताकि यह दूसरों में नहीं फैल सके ।

जानकारी हो कि की 1998 से विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर के दिन जागरूकता रैली निकाली जा रही है ।विश्व में एड्स दिवस को लेकर मधुपुर उपकारा में भी चिकित्सक एवं कर्मियों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

साथ ही विचाराधीन कैदियों को भी पुरस्कृत किया गया ।मौके पर डॉक्टर कलावरी उरांव ,रूपेश कुमार, मनजीत कुमार, प्रशांत सौरभ ,संस्था प्रतिनिधि ,प्रशिक्षु जनरल ड्यूटी एसिस्टेंट नाहिद परवीन, पूनम ,आयशा खातून दिनेश मंडल ,मोहम्मद सरफराज समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 2nd, 2018 by Ram Jha