Site icon Monday Morning News Network

एआईडीईओए का सर्वसम्मति से केंद्रीय कमिटी एवं सब्सिडरी कमिटी का गठन

लोयाबाद। ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर्स एंड ऑफिशियल्स एसोसिएशन ने केंद्रीय कमिटी एवं सब्सिडरी कमिटी का गठन किया। जिसमें सेन्द्रा-बाँसजोड़ा कोलियरी के सीनियर ओभरमैन एस आर चौरसिया को एआईडीईओए का राष्ट्रीय अध्यक्ष व आर के तिवारी को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया।एआईडीईओए (AIDEOA) द्वारा कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए 26 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक आयोजित किया। जिसमें पूरे भारतवर्ष से हजारों की संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं एआईडीईओए (AIDEOA) के सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें सर्वसम्मति से एआईडीईओए (AIDEOA) का केंद्रीय कमिटी एवं सब्सिडरी कमिटी का गठन किया गया ।

जिसमें अध्यक्ष एस आर चौरसिया, कार्यकारी अध्यक्ष हरिओम सिंह, राजेश महतो, उमेश कुमार सिंह ,उपाध्यक्ष बंटी कुमार प्रमाणिक, रंजीत कुमार दास, महासचिव आर. के. तिवारी,संयुक्त सचिव अशोक कुमार साव, संजय साहू ,सचिव सागर रवानी, तारकेश्वर शर्मा,संगठन सचिव संजय पासवान एन के अकेला, कोषाध्यक्ष आर आर दास, सनी विश्वकर्मा, प्रबोध कुमार सेन, कार्यकारी सदस्य गौतम कुमार, रविराज, समिति सदस्य आलोक कुमार, मोहित कुमार एवं अन्य शामिल हैं।

ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर्स एंड ऑफिशियल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एस आर चौरसिया एवं महासचिव आर के तिवारी ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि हम इस संगठन के माध्यम से पूरे भारतवर्ष में डिप्लोमा इंजीनियर एवं ऑफिशियल के शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे । अपना अधिकार और सम्मान को हर कीमत पर हासिल करेंगे, जिसके हम हकदार हैं । यह संगठन पूर्ण समर्पित होकर ईमानदारी और वफादारी से काम करेगी Iकिसी भी सदस्य को दर्द हुआ तो वह दर्द हमारा होगा ।

Last updated: जुलाई 28th, 2020 by Pappu Ahmad