Site icon Monday Morning News Network

पांडेश्वर के विकास में कोई कमी नहीं होगी – जितेंद्र तिवारी

बर्नवाल विकास संघ को सामाजिक कार्यों के लिये ही राज्य की नेत्री द्वारा 2 लाख रुपया की राशि प्रथम बार दिया गया था और अगर बर्नवाल विकास संध राशि का सही उपयोग सामाजिक कार्य के लिये किया है, तो इस वर्ष भी 1 लाख की राशि मिलेगी एवं राज्य में खुशहाली और अमनचैन के लिये माँ-माटी की सरकार कार्य कर रही है। बर्नवाल विकास संध द्वारा आयोजित अहिवरण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि विधायक जितेन्द्र तिवारी ने पांडेश्वर में उक्त बातें कही।

उन्होंने कहा कि मैं पांडेश्वर का विधायक आपलोगों के आशीर्वाद से बना और क्षेत्र का विकास करने की जितनी भी आवश्यकता होगी, राज्य की नेत्री राशि देने के लिये तैयार है। पांडेश्वर के विकास में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। आपलोग अपने समाज की एकता के साथ संगठित होकर सामाजिक कार्यों को अंजाम दे, सरकार आपके साथ है।

इससे पहले विधायक को संयोजक डॉ० आरपी बर्नवाल ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। विधायक ने अहिवरण जी के चित्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। बर्नवाल विकास संध की महिलाओ, छोटे बच्चे-बच्चियो ने कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर समाज के उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी मनोरजंन मंडल, समिति विभागाध्यक्ष सन्तोष पासवान, मनीर मंडल, प्रधान जोवा साहा, उप-प्रधान बासु घोष, टीएमसी नेता संजय यादव, बर्नवाल समाज के दीनानाथ बर्नवाल,दयानन्द बर्नवाल, अभय बर्नवाल के अलावा बर्नवाल विकास संध के भोला प्रसाद बर्नवाल, नरेश बर्नवाल, सुमन बर्नवाल, सूरज बर्नवाल, विकास बर्नवाल, सुधीर बर्नवाल समेत महिला मंडल की सभी सदस्यायेँ उपस्थित थी।

Last updated: दिसम्बर 27th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent