Site icon Monday Morning News Network

अंडाल हिन्दू हिन्दी निःशुल्क प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने किया कला प्रदर्शन

वार्षिकोत्सव पर नृत्य प्रस्तुत करती हुयी छात्राएं

वार्षिकोत्सव पर नृत्य प्रस्तुत करती हुयी छात्राएं

अंडाल (30/12/2017) : बीते शनिवार अंडाल उत्तर बाजार स्थित हिन्दू हिन्दी निःशुल्क प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया जिसमें कक्षा 1 से 4 तक के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । राष्ट्र गीत , कविता पाठ एवं लोक नृत्य पेश किए गए । बच्चों के साथ मिलकर शिक्षक प्रभारी रंजीत साव ने मिशन निर्मल बांग्ला पर कार्यक्रम पेश किए ।

शिक्षा के अधिकार कानून का पूरी तरीके से पालन करते हैं

विद्यालय के शिक्षक प्रभारी रंजीत साव ने कहा कि वे शिक्षा के अधिकार कानून का पूरी तरीके से पालन करते हैं एवं पूरे वर्ष भर किसी भी विद्यार्थी एक भी रुपया नहीं लेते हैं। उन्होने कहा कि इस आयोजन के लिए भी विद्यालय के बच्चों से एक रुपया भी नहीं लिया गया है। उन्होने समय -समय विद्यालय को मिलने वाले पुरस्कार और सम्मान के बारे में भी बताया कि विद्यालय की साफ-सफाई एवं माध्यान्ह भोजन की व्यवस्था से सभी उच्च अधिकारी संतुष्ट हुये हैं और उन्होने विद्यालय की प्रशंसा की है।

प्राथमिक विद्यालय के बच्चे क्यों वंचित रहे खुशियाँ मनाने से

शिक्षक प्रभारी रंजीत साव ने कहा कि बड़े-बड़े अँग्रेजी माध्यम के स्कूल में हजारों रुपयों का चंदा लेकर भव्य कार्यक्रम किए जाते है जिसमें हमारे प्रसाशनिक आला अधिकारी मुख्य अतिथि बनकर जाते हैं। उन्होने कहा कि निःशुल्क विद्यालय के बच्चे आखिर खुशियाँ मनाने से क्यों महरूम रह जाएँ ? ये उनका भी अधिकार है। हमारे पास संसाधन कम है लेकिन इस सीमित ससाधन में भी मैंने विद्यालय के बच्चों को खुशियाँ मनाने का एक संक्षिप्त प्रयास किया है

कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे

अंडाल ग्राम पंचायत के प्रधान चिरंजीव राय को सम्मानित करते हुये विद्यालय के शिक्षक प्रभारी रंजीत साव

कार्यक्रम का सभापतित्व अंडाल महावीर उच्च माध्यमिक विद्यालय के भूतपूर्व शिक्षक प्रभारी दारोगा नाथ गोस्वामी ने किया , मुख्य अतिथि के तौर पर अंडाल ग्राम पंचायत के प्रधान चिरंजीव राय सहित विद्यालय के भूतपूर्व शिक्षक कालेश्वर सिन्हा हिन्दू हिन्दी विद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक राम नाथ आचार्या, रघुनन्दन सिंह , ओपी वर्मा, हिन्दू हिन्दी विद्यालय के उप प्रधानाध्यापक अभिमन्यु वर्मा सहित काफी संख्या में अभिभावक एवं बच्चे-उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने शिक्षक प्रभारी एवं विद्यालय के शिक्षकों के प्रयास कि सराहना की एवं कहा कि अन्य निःशुल्क विद्यालयों को भी इस विद्यालय से प्रेरणा लेनी चाहिए ।

अंडाल ग्राम पंचायत का आभार प्रकट किया

अतिथि वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। उसके बाद विद्यालय के शिक्षक प्रभारी रंजीत साव ने बच्चों की उपलब्धियां गिनवाए। एवं ग्राम प्रधान के कर कमलों से उत्कृष्ठ बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही उन्होने एक निःशुल्क विद्यालय को चलाने में आने वाली परेशानियों को भी गिनवाया। विद्यालय के ढांचागत विकास के लिए उन्होने अंडाल ग्राम पंचायत को धन्यवाद दिया साथ यह भी बताया कि विद्यालय में पीने का पानी कि असुविधा है। उन्होने ग्राम प्रधान चिरंजीव राय से आग्रह किया कि विद्यालय में पीने का पानी की व्यवस्था की जाए साथ ही विद्यालय का प्रांगण जो कि कच्चा है उसे भी पक्का करवाने का अनुरोध किया। प्रधान चिरंजीव राय ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुये आश्वासन दिया कि कुछ दिनों में ही विद्यालय में पानी कि व्यवस्था कर दी जाएगी एवं विद्यालय प्रांगण के पक्कीकरण के लिए भी प्रस्ताव भेजा जाएगा

Last updated: दिसम्बर 31st, 2017 by News Desk Monday Morning