झरिया । जोड़ापोखर थाना अंतर्गत फुसबंगला शिव मंदिर के पास शनिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सुदामडीह निवासी 40 वर्षीय सुमेर कुमार मेहता नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। सुमेर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 10 एएल 6267 से सुदामडीह अपने घर की ओर जा रहा था। मोटरसाइकिल ललन कुमार मेहता के नाम पर अंकित है । घटनास्थल पर पुलिस पहुँचकर आनन फानन में घायल को अपने साथ ले अस्पताल ले गई। जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई है।
घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र होकर सड़क जाम कर जिला और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सड़क पर बॉस बल्ली से घेरकर तथा टायर जलाकर सड़क जाम किया। लोगों का कहना है कि 7 जून को सड़क दुर्घटना होने के बाद सड़क अतिक्रमण हटाने और सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाया जायेगा मगर आज तक नही पहल किया गया है। वही लोगो का कहना है कि इस ओर इतनी सड़क दुर्घटना हो रही है फिर प्रसाशन हाथ पर हाथ धरे बैठी है। जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह पहुचे व कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए उच्च अधिकारी को सूचनाएं दी गई है। वही घायल के सुमेर के परिजन को सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुँच गए। गंभीर रूप से घायल सुमेर मेहता 40 वर्षीय सुदामडीह गोसाई स्थान निवासी का रहने वाला है । उसका भौरा स्टेशन में मेडिकल की दुकान है। माँ सुरजमनी देवी 70 वर्षीया, पत्नी शांति देवी, एक पुत्र बुबु जो आईएसएल सुदामडीह में 10 वी का छात्र है। एक पुत्री पूजा कुमारी जो मेडिकल की तैयारी कर रही है। वही सूचना मिलने पर परिजन एसएनएमसीएच धनबाद पहुँचे है।
ज्ञात हो कि विगत 7 जून को मुंडापट्टी निवासी संटू साव की मौत शालीमार में सड़क दुर्घटना में हो गई थी । जिसके बाद अतिक्रमण हटाने को लेकर काफी ग्रामीण आक्रोशित थे अभी तक अतिक्रमण नही हटाया गया है।
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मोटर साइकिल सवार युवक की मौत मामला जोड़ापोखर थाना क्षेत्र का लोगों ने सड़क किया जाम

Last updated: जून 18th, 2022 by