*झाड़ी में मिला अज्ञात महिला का शव,जांच में जुटी पुलिस*
धनबाद/गुरुवार को तोपचांची थाना क्षेत्र के अंतर्गत रतनपुर गांव से सटे झाड़ियों में ग्रामीणों ने अज्ञात महिला का शव पेड़ पर गमछे के सहारे झुलते देखा,जिसकी सूचना पुलिस को दिया गया,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,शव से काफ़ी दुर्गंध आ रही थी ,वहीं शव पर चोट का निशान देखा गया,ग्रामीणों ने कहा कि उक्त महिला को कहीं ओर हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को यहां लाकर पेड़ के डाली पर टांग दिया गया,मौके पर उक्त महिला के शव के पास नयी चप्पल व प्लास्टिक के थैला मिला है, वहीँ पुरे मामले को लेकर पुलिस अपनी अनुसन्धान में जुट गई थी
Last updated: जुलाई 14th, 2022 by