Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर हिंदी भाषा मंच की अहम बैठक में कई मुद्दों पर बनी सहमति

पांडवेस्वर। दुर्गापुर हिंदी भाषा मंच द्वारा आयोजित प्रेमचंद जयंती के अवसर पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने के बाद तथा आगामी हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम किए जाने को लेकर महिष्कापुर रोड स्थित आवासीय कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।

शिव सागर उपाध्याय की अध्यक्षता में इस बैठक में जेपीएन ओझा, धर्मेंद्र यादव, विश्वजीत मजूमदार, प्रदीप कुमार यादव, श्याम कुमार मंडल, बलिराम चौधरी, नारायण राजभर,राकेश ओझा प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। अध्यक्ष उपाध्याय ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की सफलता के लिए प्रतिभागियों के साथ-साथ विशेष रूप से सलाहकार विश्वजीत मजूमदार और सह सचिव बलराम चौधरी की विशेष प्रशंसा की ओर ऐसी प्रतियोगिता अगली बार जिला स्तर की जगह राज्य स्तर पर आयोजित करने का सुझाव दिया। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम को व्यापक और विस्तार देने में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए हिंदी अकादमी आसनसोल और दुर्गापुर के हिंदी दैनिक समाचार पत्रों और टी वीं चैनल की भी प्रशंसा की गई।

महासचिव धर्मेंद्र यादव ने दुर्गापुर हिंदी भाषा मंच को गति देने तथा कार्यक्रमों को विस्तार देने हेतु हिंदी अकादमी आसनसोल की भी सहायता लेने का सुझाव दिया। समन्वयक जेपीएन ओझा ने मंच के साथ हिंदी भाषा के प्रति समर्पित और लगाँव रखने वाले हर भाषा भाषी के योग्य और कर्मठ व्यक्तियों को अधिक से अधिक जोड़ने पर बल दिया। इस पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिंदी के एक विद्वान को आमंत्रित करने का सुझाव भी रखा।

Last updated: अगस्त 22nd, 2021 by Pandaweshwar Correspondent