Site icon Monday Morning News Network

हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के खिलाफ आगपा का धरना प्रदर्शन

बलियापुर । हर्ल कंपनी में विस्थापित किसानों को रोजगार देने एवं एफसीआई के अवैध कब्जा धारी क्वार्टर को रिटायर कर्मी एवं विस्थापित किसानों को लीज पर देने की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पार्टी आवासीय कार्यालय रघुनाथपुर में धरना देते आदर्श गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता ने धरना दिया।

जिला अध्यक्ष ललिता महतो ने कहा कि किसानों को अपने हक व अधिकार के लिए आंदोलन करना लोकतंत्र में जन्मसिद्ध अधिकार हैं। विस्थापित किसानों ने 1943 में सिंदरी उर्वरक प्रतिष्ठान को 6500 एकड़ जमीन नमक की भाव से राष्ट्रहित एवं जनहित भावना से प्रेरित होकर किसानों ने रोजगार की आशा संजोए जमीन दान किया था । विस्थापित किसान 70 वर्षों से लेकर किसान आज भी रोजगार की दिशा में उपेक्षित गरीब असहाय एवं टुवर महसूस कर रही हैं। हर्ल कंपनी खुलने से किसान रोजगार के आशा लगाए बैठे हैं।

विस्थापित प्रभावित किसान पेट की भूख मिटाने के लिए रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हर्ल कंपनी के प्रबंधक विस्थापित किसानों को रोजगार से दरकिनार कर मनमानी एवं तानाशाही नीति अपना रही हैं । विस्थापित किसानों की हक एवं अधिकार के लिए ही अलग झारखंड राज्य का गठन किया गया है परंतु अबुआ राज में भी विस्थापित किसानों को हक व अधिकार नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है । तमाम विस्थापित किसानोंं को एकजुट होने का आह्वान किया ।

मौके पर ललिता महतो एलके पांडे ज्योतिष महतो बबली देवी पोमिता देवी जसोदा देवी सुभाषी देवी गीता देवी उत्तरा देवी उजला देवी इंदु देवी आदि मौजूद थी।


विकास कुमार, धनबाद

Last updated: सितम्बर 18th, 2020 by News Desk Dhanbad