Site icon Monday Morning News Network

स्थानीय को प्राथमिकता को लेकर फैक्ट्री में हल्लाबोल, चार घंटा गेट जाम

सालानपुर थाना क्षेत्र के नाकड़ाजोड़िया स्थित (सकंमबरी ग्रुप) की एलोकुवेंट फैक्ट्री में स्थानीय ठेकेदार और स्थानीय को नियोजन में प्राथमिकता की मांग को लेकर आस-पास के सैकड़ों ग्रामीणों ने प्लांट के मुख्य द्वार को लगभग चार घंटे ताजक अवरुद्ध कर दिया, और कंपनी प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की ।

स्थानीय लोगों ने प्रबंधन पर तानाशाही का आरोप लगते हुए कहा फैक्ट्री प्रबंधन ठेकेदार से लेकर मज़दूर तक में बाहरी लोगों को प्राथमिकता दे रही है । बड़ी प्लांट होने के नाते 10 प्रतिशत भी स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिला है, जो लोग कार्य कर रहे है, उस पर कंपनी के लोग अंग्रेजी शासन लागू कर दिया है । प्लांट में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए शौचालय तक उपलब्ध नहीं है । स्थानीय लोगों का आरोप है कि मुख्यमार्ग से प्लांट तक जाने का कच्चा रास्ता है,जिससे भारी मात्र में प्रदूषण हो रही है, स्थनीय लोग प्रदूषण में जीवन गुजरे और बाहरी लोगों को काम मिले यह हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।


प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कंपनी के आलाधिकारियों को भी मुख्य द्वारा पर ही रोक दिया।

सूचना मिलते ही सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली,एवं कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास दल बल के साथ मौके पर पहुँचे हालाँकि उग्र स्थानीय लोगों को देखकर पुलिस ने भी चुप रहना ही उचित समझा ।

मामले को बढ़ता देख सूचना पाकर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह ने लोगों को समझा भुझाकर शांत कराया और प्रबंधन से वार्ता की हालाँकि प्रबंधन द्वारा प्रतिनिधिदल एवं भोला सिंह को अन्दर बुलाया गया किन्तु भोला सिंह ने साफ़ शब्दों में कहा स्थानीय लोगों का मुदा है, इसे सबके सामने ही हल करना होगा, जिसके बाद बीच सड़क पर ही वार्ता के बाद कंपनी को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया ।

मामले को लेकर भोला सिंह ने कहा स्थानीय लोगों एवं मजदूरों की मांग बिल्कुल जायज़ है । इसे प्रबंधन को हार हाल में ही मानना ही होगा, विधायक विधान उपाध्याय को स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत मिली थी, जिसके बाद उन्होंने मुझे यहाँ भेजा है ।

कुछ स्थानीय लोगों को लॉकडाउन के बाद प्लांट से निकाल दिया गया है उन्हें भी हार हाल में पुनः नियोजन देना होगा, सभी बिंदुओ पर विचार करने के लिए प्रबंधन को एक सप्ताह का टाईम दिया गया है । अन्यथा इसका जिम्मेवार प्रबंधन ही होगी ।

मामले को लेकर एलोकुवेंट फैक्ट्री एचआर मृत्युन्जय चट्टोपाध्याय ने बताया कि सभी मांगों एवं उत्पन्न विवाद के लिए विधायक तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ जल्द ही बैठक कर सुलझा लिया जाएगा ।

मौके पर विश्वजीत चौधरी, गोपीनाथ घोष,नरेंद्र घोसला, शंकर घोष, महेश्वर चौधरी, विजय सिंह, चन्दन रजक समेत भरी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

Last updated: जून 15th, 2020 by Guljar Khan