Site icon Monday Morning News Network

चार दिनों से बोकारो इस्पात सयंत्र में विस्थापितों का आंदोलन

बोकारो जिला में बोकारो इस्पात सयंत्र के तीन नम्बर गेट को विस्थापितों ने चौथे दिन भी रखा जाम

बोकारो में विस्थापित बेरोजगार मुक्ति सगठन के बैनर तले विस्थापितो द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में 24 अगस्त से आंदोलन जारी रखे हुए है। आज आंदोलन का चौथा दिन है।इस आंदोलन के क्रम में विस्थापितो ने बोकारो इस्पात सयंत्र के तीन नम्बर गेट को जाम कर रखा है। जिससे प्लांट में आने-जाने वाले मजदूरों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।जिससे प्लांट में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा खतरे में ।

पूरे प्लांट को कर देंगे बंद: आंदोलन कारी

आंदोलनकारी जबरन मजदूरों को रोकने का काम कर रहे हैं।और बोकारो पुलिस चैन की नींद सो रही हैं। इस आंदोलन में शामिल विस्थापितो का कहना है कि बोकारो इस्पात सयंत्र के सहयोग से हम सभी 129 लोगों का ट्रेनिंग झारखंड गवर्नमेंट एम एस एम ई टूल रूम टाटी सिल्वे रांची में कराया गया। अब प्रबंधन हमें रोजगार देने में आना कानी कर रही है।हमारी जब तक मागे पूरी नहीं होती है।तीन नम्बर गेट को हम जाम रखेंगे।आवश्कता पड़ी तो हम सभी विस्थापित पूरे प्लांट के गेट को जाम करेंगे और हम सभी आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है।इस आंदोलन में मुख्य रूप से राजेश, महेश, अरुण, पंकज, मेघनाथ गोस्वामी, पवन कुमार, कमलेश महतो, रंजीत, असोक रविसहित सैकड़ों की सँख्या में विस्थापित शामिल थे।और बोकारो इस्पात सयंत्र के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नारे लगाये।

बृज भूषण द्विवेदी बोकारो

Last updated: अगस्त 27th, 2018 by Ravi kumar Verma