Site icon Monday Morning News Network

सरकार की गाइडलाइंस के विरुद्ध एवं नियमों का उलंघन के बाद मनरेगा का पैसा केंद्र सरकार ने रोका- मंत्री पाटिल

सालानपुर। केंद्रीय राज्य पंचायत मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने शनिवार को माँ कल्यानेश्वरी मंदिर पहुँचकर पूजा अर्चना में बाद राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस द्वारा मनरेगा के पैसा केंद्र सरकार द्वारा रोकने के आरोप पर जवाब देते हुए कहा जब भी मैं पश्चिम बंगाल आता हूँ मनरेगा के पैसा रोकने का आरोप लगता है,राज्य सरकार ने केंद्रीय सरकार की जो मनरेगा के प्रति गाइडलाइन है,उसको छोड़ कर काम किया है, गलत तरीके से अगर काम किया है,उसका शिकायत केंद्र सरकार को मिलने के बाद रोका गया, जिसकी जांच चल रही है, ऐसे केंद्र सरकार किसी का पैसा रोकती नही है। उन्होंने कहा कल मैं बर्दवान जिले में था, वह के कलेक्टर से पूछा वह ऐसी कोई शिकायत नही है।

Last updated: दिसम्बर 3rd, 2022 by Guljar Khan