Site icon Monday Morning News Network

ओरिएंटल आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कंपनी के मजदूरों ने फूंका विरोधी बिगुल

निचीतपुर ओरिएंटल आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कंपनी के मजदूरों ने फूंका विरोधी बिगुल एचपीसी कमिटी के द्वारा निर्धारित वेतनमान व शोषण के खिलाफ एकजुट हुए मजदूर। बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष 21 सूत्री मांगों को लेकर कल शुक्रवार को मजदूर एक दिवसीय धरना पर बैठेंगे।

26 जून तक मांग पूरी नहीं होने पर ओरिएंटल आउटसोर्सिंग कंपनी का चक्का जाम कर दिया जाएगा

एक प्रेसवार्ता आयोजित करके मामले की जानकारी मजदूर निजाम अंसारी सोनू महतो कुंदन सिंह ने बांसजोड़ा मैं दी। धरना का नेतृत्व टुंडी विधायक राजकिशोर महतो करेंगे और आंदोलन का समर्थन आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो असलम मंसूरी व राजकुमार महतो (राम रहीम) भी करेंगे। कंपनी प्रबंधन वेतन भुगतान में भेदभाव बरत रही है आधा मजदूरों को एचपीसी के द्वारा निर्धारित वेतन के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है आधा मजदूरों को एचपिसी का वेतन नहीं दिया जा रहा है। अब मजदूर अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस चुकी है। मौके पर बबलू महतो एहतेशाम अंसारी विकास महत्त्व वीरेंद्र ठाकुर बबलु पासवान फरीद अंसारी शत्रुघन कुमार सिंह कृष्णानंद महाराज दिलीप दूरी उमा शंकर प्रसाद शत्रुघन कुमार सिंह सहित अन्य मजदूर मौजूद

Last updated: जून 13th, 2019 by Pappu Ahmad