लोयाबाद से 15 मजदूर शुक्रवार को चेन्नई के लिए रवाना हो गया। सभी प्रवासी मजदूर थे और लॉकडाउन से बेकार घर पर बैठे थे। सभी मजदूर को कम्पनी के द्वारा एक बस से ले जाया गया। मजदूरों की माने तो वह चेन्नई के कांचीपुरम में एक टीवीएस कम्पनी में काम करने के लिए जा रहे है।
कम्पनी ने 15 हजार की सैलरी के साथ रहने व खाने के इंतजाम का ऑफर दिया है। मजदूरों को रास्ते के खाने का खर्चा भी कम्पनी ने दिया है।जाने वाले सभी मजदूर खुश थे। मजदूरों ने कहा कि दिल्ली में काम करते थे। लॉकडाउन से बेकार थे। पाँच महीना से घरों में खाने के लाले पड़ रहे थे। लेकिन झारखंड सरकार ने मजदूरों की बेरोजगारी पर कोई ध्यान नहीं दिया। 41 सीट वाली इस बस में मात्र 15 मजदूर ही सवार थे। कुल एक लाख 40 हजार रुपये कम्पनी बस वाले को किराया अपनी ओर से पर किया है।
मजदूरों में सागर नोनिया, नीराज रवानी, रवि रवानी, राजा खान, अरविंद कुमार, प्रवीण कुमार, सोनल खान ,बंटी खान , अरबाज अंसारी, राजा अन्सारी, राहुल, केवट राज खान, आदि लोग शामिल थे।