Site icon Monday Morning News Network

दो वर्षों बाद वार्षिक महोत्सव श्याम बालमंडल मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन का आयोजन

रानीगंज । श्री श्याम बाल मंडल की ओर से पिछले 2 वर्षों के बाद धूमधाम के साथ वार्षिक महोत्सव श्याम बालमंडल मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन के साथ संपन्न हुआ वहीं दूसरी ओर बर्द्धमान से आसनसोल के श्याम भक्त द्वारा आयोजित पदयात पदयात्रा का स्वागत किया गया। इस समारोह में राजस्थान के सूरजगढ़ मंदिर के प्रमुख हजारी मल महाराज जी उपस्थित हुए।

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हारे के सहारा बाबा श्याम सबकी सुनते हैं। उन्होंने यह भी कहा भारत का धरती भक्तों गुणी मुनि ऋषि संत महाशक्ति भक्ति पर है प्रभु ने हम लोगों को सहायता की है और आगे इनकी कृपा से सब कुछ अच्छा होगा। इस अवसर पर रानीगंज बाल मंडल की ओर से महोत्सव का भजन की तबसे उद्घाटन किया गया इस अवसर पर कोलकाता के भजन सम्राट गौरव शर्मा ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिए । संयोजक मंडल की ओर से विष्णु खेतान ने बताया कि रानीगंज में भी भव्य मंदिर जल्द तैयार होगी पिछले 2 वर्षों से काफी और सुविधाएं मंदिर निर्माण में हुई है लेकिन ईश्वर का कृपा रहा कि हम लोग यही पर नियम के तहत आयोजन की है।

Last updated: फ़रवरी 24th, 2022 by Raniganj correspondent