Site icon Monday Morning News Network

लॉकडाउन की दो सप्ताह की मियाद पूरी होने के बाद , बाजार में उमड़ी भीड़ , बेअसर हो सकता है लॉकडाउन

आसनसोल नगर निगम के 93 नंबर वार्ड इलाके के रानीगंज के राजा पाड़ा, अशोक पल्ली ,तिवारी पाड़ा सहित पूरे इलाके में मास्क बाँटने के साथ ही पूरे वार्ड को सैनिटाईज भी किया गया । आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के एम आई सि दिव्येदु भगत ने इस पूरे अभियान का नेतृत्व किया ।

उन्होंने कहा कि रानीगंज में कोरोना के मामले बेताहाशा बढ़ रहे हैं , नगर निगम के प्रयासों से समस्या का समाधान किया जा रहा है फिर भी समाज के सभी वर्ग को आगे आकर समस्या का निदान करने का प्रयास करना चाहिए ।

उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की । साथ ही बिना जरूरत घर से बाहर ना निकलने की भी सलाह दी । दिव्येदु भगत ने कहा कि सिर्फ रानीगंज ही नहीं बल्कि पूरे आसनसोल नगर निगम इलाके में इस तरह का अभियान चलाया जाएगा । उन्होंने लोगों से कोरोना से बचने के लिए सावधान रहने की अपील की । साथ ही साथ आतंकित ना होने की भी सलाह दी ।

दूसरी ओर बढ़ते कोरना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए रानीगंज इलाके में लगभग 2 सप्ताह का लॉकडाउन कर दिया गया था जगह-जगह बैरकेट लगा दी गई थी। कल से लॉकडाउन में छूट दी गई है एवं सुबह 6:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक के लिए दुकान पाट खोलने की अनुमति प्रशासन ने दी ।

लॉकडाउन के पश्चात छूट मिलने की वजह से लोगों ने राहत की सांस तो ली है। लेकिन पिछले 2 सप्ताह की कमियों को पूरा करने के लिए लोगों का भीड़ उमड़ पड़ी।

दैनिक जरूरत के सामग्री को लेने के लिए सुबह से ही पूरे शहर में भीड़-भाड़ की स्थिति बन जाती है, हालांकि समय अनुसार लॉकडाउन करने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में शक्ति प्रदर्शन करते देखा जा रहा है ।

बाजार में बढ़ती भीड़ से नाराज पुलिस प्रशासन का कहना है कि ऐसी स्थिति में कोरोना महामारी की समस्या पुनः हो सकती है, क्योंकि इस प्रकार के भीड़भाड़ से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना संभव नहीं हो पाता है। यही वजह है कि हम लोग दोपहर के पश्चात से ही कार्यवाही शुरू कर देते हैं ।

गौरतलब है कि सेफ हाउस अथवा आइसोलेशन सेंटर भी रानीगंज में बनाई गए हैं जिसमें प्रथम चरण में रानीगंज के सराफ़ स्मृति भवन एवं सीताराम जी भवन को चयन कर लिया है । इसके मद्देनजर एसडीओ आसनसोल एवं रानीगंज बीडीओ के साथ-साथ स्वास्थ्य अधिकारीगण दोनों जगहों पर पहुँचकर सर्वेक्षण किए ।

Last updated: जुलाई 31st, 2020 by Raniganj correspondent