तिसरा (धनबाद)। नॉर्थतिसरा में जहरीली गैस एवं धुंआ के बाद प्रबंधन रेश हो गया है लोदना क्षेत्र के अपर महाप्रबंधक पीके मिश्रा परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमार प्रबंधक डीके मांझी सुरक्षा अधिकारी ईश्वर प्रसाद व्यूप्वाइंट पहुँचे निकल रहे धुआँ और आग को देखा तत्काल आग के रोकथाम के लिए उसके ऊपर परियोजना का ओबी पत्थर गिराना प्रारंभ किया । इसके बाद चेक पोस्ट के समीप डोजरीग का कार्य प्रारंभ करवाया यहीं पर 6 नंबर खदान के पास जो डंपर हालपेक आदि बड़े वाहन खड़े रहते हैं । उसको हटाकर यहाँ रखा जाएगा । हाजिरी घर को भी हटाया जाएगा, उसको भी यही शिफ्ट किया जाएगा ताकि जहाँ धुआँ गैस निकल रही है उससे निजात दिलाया जा सके। ऑपरेशन करने में सुविधा हो।
प्रबंधन ने बताया कि पहले सुरक्षा जरूरी है मजदूरों को सुरक्षित कर ले इसके बाद आग को पूरी तरह खत्म किया जाएगा हम लोगों का प्लानिंग है कि ऊपर से बोर होलकर कटिंग किया जाए इस क्षेत्र में जो कोयला जल रहा है उसको काटकर हटाएंगे आग को पूरी तरह साफ किया जाएगा । बार-बार धुंआ निकलने से परेशानी हो रही है स्टेज में भराई का काम हो रहा है। एनएफ सुरक्षा समिति के साथ बैठक भी की जाएगी इसका स्थाई समाधान के लिए इधर संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने एजीएम और परियोजना पदाधिकारी को घेरकर सुरक्षा की मांग की नेताओं में अनिल सिंह उमाशंकर प्रसाद संतोष मिश्रा फागू नापित अजय देव आदि ने कहा कि बार-बार धुआँ निकल रहा है। इसका स्थाई समाधान हो।
एडीएम ने कहा कि सबको मिलकर प्रयास करना होगा कीमती कोयला को भी बचाएंगे और इस पर निजात भी दिलाएंगे इसके रोकथाम के लिए तत्काल भराई प्रारंभ कर दी गई है। 7 अप्रैल को इसी स्थान पर धुआँ और जहरीली गैस निकली थी, उस समय डायरेक्टर टेक्निकल आकार उसके ऊपर ओवी और पत्थर डालने का निर्देश दिया 3 दिन तक ऑपरेशन के बाद या बंद हो गया था दोबारा चालू हो गया है।
मजदूरों का कहना है कि यही स्थिति रहा तो 3 सिम का 52 फीट कोयला जल जाएगा या प्रबंधन की तो साजिश नहीं है कि परियोजना को बंद करना हम लोग उसके खिलाफ आंदोलन करेंगे। मिथेन नहीं है CO2 है यह कहना एजीएम का है। उन्होंने कहा कि धुआँ निकलना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक तो है, लेकिन यह जानलेवा नहीं है , फिर भी सुरक्षा जरूरी है सुरक्षा रखते हुए हमें काम करना चाहिए पहले अपनी सुरक्षा जरूरी है।