Site icon Monday Morning News Network

लॉकडाउन के पश्चात रेलवे प्रशासन की ओर से लोकल ट्रेनों के परिचालन शुरू, लेकिन सौंदर्य करण के उद्देश्य से चल रही कामकाज की वजह से यात्री परेशान

रानीगंज । लॉकडाउन के पश्चात रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेनों के परिचालन में बढ़ोत्तरी किए जाने के साथ ही साथ कोरना को लेकर प्लेटफार्म पर विशेष सत्तर्कता अपनाई जा रही है । यात्रियों की आवागमन शुरू होने लगी है लेकिन इन सबके बीच रानीगंज के यात्री अभी से ही परेशान दिखने लगे हैं । इसका मुख्य कारण है कि रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार को सौंदर्य करण के उद्देश्य से चल रही कामकाज की वजह से यात्री परेशान है। मुख्य द्वार पर यात्री बेहद परेशान इस वजह से हैं की रास्ते के बीचो बीच इस प्रकार से घेराबंदी कर दी गई है। क यात्री को अंदर प्रवेश करने में परेशानी हो रही है ।

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के रेलवे कमिटी के चेयरमैन आर पी खेता ने इस मामले को जोरदार तरीके से उठाते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से ही प्रश्न उठाते रहे हैं । उनका कहना है कि रानीगंज एक ऐतिहासिक और सर्वप्रथम स्थापित होने वाले रेलवे स्टेशन रानीगंज है। पहले ही काफी उपेक्षित रही है ।आज जब लॉकडाउन के पश्चात सुविधा बहुमुखी मिलनी चाहिए थी नहीं मिल रही है। तत्काल इस सौंदर्य करण के इस कार्य को पूरा की जाए और यात्रियों की यातायात की सुविधा प्रदान की जाए । पंचवर्षीय योजना की तरह इस प्रकार की कच्छप गति से चलाई जा रही यहाँ कामकाज को लेकर हमें संदेह भी हो रहा है। क्यों बिलम हो रहा है यह जाँच का विषय है इतने लंबे लॉकडाउन के बावजूद भी योजनाबद्ध तरीके से काम यहाँ ना कि जाना प्रश्न उठता है।

रानीगंज के स्टेशन मास्टर मनोज सिंह ने बताया कि इसमें कोई दो मत नहीं है पिछले 1 महीने से यहाँ काम चल रही थी लेकिन इन दिनों काम बंद है। हमने परेशानियों को देखते हुए विभाग को सूचित किया है। सूत्रों का कहना है कि इंजीनियरिंग विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से काॅन्ट्रैक्टर ठेकेदार मध्य में ही काम छोड़कर चले गए हैं। दूसरी ओर अब तक शौचालय भी नहीं खोली गई है।

Last updated: दिसम्बर 2nd, 2020 by Raniganj correspondent