Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज नूपुर ग्राम के अंतर्गत माना में बायोडायवर्सिटी पार्क का उद्घाटन जिला सभापति सुभद्रा बाउरी ने किया

रानीगंज। रानीगंज प्रखंड के नूपुर ग्राम के अंतर्गत माना में बायोडायवर्सिटी पार्क का उद्घाटन जिला सभापति सुभद्रा बाउरी ने किया। इस अवसर पर पूर्व सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, वीडियो अभीके बनर्जी प्रमुख उपस्थित थे।

सभाधिपति सुभद्रा बाउरीने कहा कि इस इको पार्क से बहुमुखी लाभ है एक तरफ पर्यावरण का संतुलन वहीं दूसरी ओर रोजगार की भी रास्ता खुलेगा। रानीगंज के बिडिओ अभी बनर्जी ने कहाँ की काफी प्रयास और इस अंचल के लोगों के सहयोग से इस इकोवर्क का शिलान्यास आज हो रहा है। एपी 31 मैं यह पार्क निर्मित होगी इसके अंतर्गत एक तरफ फल के पौधे तो दूसरी तरफ दवा में उपयोग होने पेड़ पौधे लगाई जा रही है इसके साथ ही जंगली सूअर, सियार, सांप जैसे जीवो का यहाँ संरक्षण की जाएगी, मछली पालन हंस एवं मुर्गी पालन आदि के माध्यम से रोजगार के अवसर मिलेगी, इतना ही नहीं यहाँ एक रिसोर्ट और म्यूजियम बनाने की योजना है।

ग्राम पंचायत के प्रधान ममता प्रसाद ने कहा कि यहाँ बनी सरकारी अस्पताल के बगल से दामोदर नदी किनारे पर यह स्थल अवस्थित की गई है। एक समय था जब अवैध बालू कटाई आदि में यह इलाका पूरी तरह से नष्ट हो रहा था काफी दिनों से हमारी मांग रही थी कि इस इलाके में इस प्रकार के इको पार्क बने जिस से सरकार ने मंजूरी दी है और आज इसकी विधिवत उद्घाटन हुई है। दामोदर नदी के ठीक किनारे होने की वजह से यहाँ का परिवेश काफी सुंदर होगी और सबसे बड़ी बात तो यह है कि वर्तमान समय के मांग के अनुरूप पर्यावरण नियंत्रण कार्यक्रम के तहत इस योजना बनी है।

Last updated: जुलाई 23rd, 2021 by Raniganj correspondent