Site icon Monday Morning News Network

थाना प्रभारी विकास यादव के आश्वासन के बाद वृद्ध दंपत्ति ने आत्मदाह का इरादा बदला

लोयाबाद पुलिस ने बुधवार को बेटी को नहीं ढूंढ निकालने पर आत्मदाह करने की धमकी देने वाले बूढ़े पिता विरजू सोनार और उसकी पत्नी को हिरासत में ले थाने में शाम तक बैठा कर रखा।पुलिस को द्वारा आरोपी युवक को शीघ्र गिरफ्तार करने का दिया गया आश्वासन के बाद वृद्ध दंपत्ति ने 25 दिसंबर तक के आत्मदाह कार्यक्रम को स्थगित कर दिया।

22 दिसम्बर को रणधीर वर्मा चौक पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी गई थी

पिता ने डीसी को पत्र देकर गायब शादीशुदा पुत्री बेटी को ढूंढने की गुहार लगाते 22 दिसम्बर को रणधीर वर्मा चौक पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी गई थी ।पुलिस ने सुबह में लोयाबाद तीन नंबर से दोनों माता पिता को सुबह में उठा कर थाना ले आया। कहा कि तुमको शाम तक यही रहना है। खाने-पीने की व्यवस्था तुम्हारी यहीं पर की जाएगी।मालूम हो कि करीब एक माह पहले उसकी शादी शुदा बेटी अपने दो साल के बच्चे को छोड़कर गायब हो गई है।अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला।लोयाबाद पुलिस से शिकायत की गई थी।पुलिस द्वारा उस समय लोयाबाद तीन नंबर के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ भी किया गया था।लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली थी। विरजू ने पत्रकारों से कहा कि बड़ा बाबु विकास यादव के आश्वासन पर उसे पूरा भरोसा है ।अब उसे उम्मीद है कि उसकी बेटी आ जाएगी और आरोपी पकड़ा जाएगा।

पुलिस के आश्वासन पर परिजन घर लौट गए:-थाना प्रभारी

आत्मदाह के नोटिस पर गायब हुई पूनम देवी के माता पिता से बात करने के लिए थाना बुलाया गया था।पुलिस के आश्वासन पर वे लोग घर लौट गए।पुलिस बहुत जल्द इस मामले की सुलझा लेगी, विकास कुमार यादव (थाना प्रभारी,लोयाबाद)

Last updated: दिसम्बर 22nd, 2021 by Pappu Ahmad