Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल नगर निगम चुनाव की घोषणा होने के बाद माकपा ने जारी की अपने 78 उम्मीदवारों की लिस्ट

आसनसोल। पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम चुनाव की घोषणा होने के बाद बंगाल की तमाम राजनीतिक दलों ने भले ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं किया हो पर उससे पहले ही शिल्पाचाल की विभिन्न राजनीतिक दलों की नेता व कर्मी मन ही मन खुदको अपनी पार्टी की उम्मीदवार घोषित करते हुए अपने -अपने वार्डों में घूम-घूम कर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। ऐसे में कुछ ऐसे भी नेता व कर्मी मौजूद हैं। जो नॉमिनीशन फॉर्म तक खरीद चुके हैं, जब मिडिया ने उनसे यह जानना चाहा की अभी उनकी पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी ही नहीं कि है, तो वो किसके कहने पर और क्यों फॉर्म खरीद रहे हैं। वैसे में उन्होंने खुदको फँसता देख अपने-आपको बचाते हुए कहा कि वाह निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नॉमिनीशन फॉर्म खरीद रहे हैं।

हालाँकि निकाय चुनाव की घोषणा से पहले तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी के तरफ से यह साफ संदेश दे रखा है, की पार्टी की तरफ से तय किया हुआ उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेगा और उस उम्मीदवार को जिताने के लिए सभी पार्टी के नेता वाले कर्मियों को उनको जिताना होगा अगर कोई उस उम्मीदवार का विरोध करता है या फिर उसके खिलाफ किसी और पार्टी या निर्दलीय से खड़ा होता है। उसको पार्टी से हमेशा-हमेशा के लिए निष्कासित कर दिया जायेगा।


हालाँकि बीजेपी या फिर कॉंग्रेस के तरफ से ऐसा कोई निर्देश अपने पार्टी के मनमौजी नेताओं व कर्मियों के लिए नहीं दिया गया है, पर इसी बीच माकपा ने आज यानि की गुरुवार को अपने 78 उम्मीदवारों का लिस्ट जारी कर दिया है। माकपा के द्वारा जारी इस लिस्ट में कई नए तो कई पुराने चेहरों को मौका दिया गया है, माकपा का यह आरोप है, की तृणमूल काल में निगम में कोई भी विकास का काम नहीं हुआ। वर्षों से शिल्पाचाल की जनता जिस पानी और सड़क सहित कई मूल भूत शुविधाओं को लेकर निगम की चक्कर लगाया करती थी, आज भी स्थिति ज्यों के त्यों बनी हुई है।

जामुड़िया, रानीगंज, कुल्टी व आसनसोल कोरपोरेशान को एक कर दिया गया। ऐसे में वहाँ का विकास का काम पूरी तरह से अधर में है, जो क़ाम हुआ भी है, तो वह क़ाम अधूरा लटका दिया गया है, चाहे वह जल समस्या हो सड़क समस्या हो या फिर कोई अन्य योजना हर जगह लूट ही लूट हुई है।

ऐसे में उनके तमाम उम्मीदवार उन दूरनीतियों के खिलाफ निगम के निकाय चुनाव में बीजेपी और तृणमूल के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और शिल्पाचाल की जनता को शिल्पाचाल विकास की राह पर ले जाएँगे जहाँ उनके लिए हर तरह की मूल भूत शुविधाएँ उपलब्ध होंगी।

Last updated: दिसम्बर 30th, 2021 by Rishi Gupta