Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल के सीएमडी के साथ वार्ता के बाद मजदूर संगठनों का समूह जैक का आमरण अनशन स्थगित

पंडावेश्वर । ईसीएल मुख्यालय साकतोड़िया में 23 नवंबर से मजदूर संगठनों का समूह जैक की ओर से बुलाई गई अनशन को स्थगित करने के लिए, सोमवार को सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा के हड़ताल वापस लेने के आग्रह पर हड़ताल वापस ले लिया गया, अनशन को टालने के लिये सीएमडी ने सभी जैक नेताओं के साथ आग्रह पूर्वक वार्ता के लिये आमंत्रित किया था ,और कोयला उत्पादन की स्थिति से अवगत कराने के बाद सोमवार को ईसीएल मुख्यालय में सौहार्दपूर्ण वार्ता में सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने उपस्थित सभी नेताओं से उनकी मांगों को सुनने के बाद आगामी 7 दिसंबर को बैठक में सभी मुद्दों पर वार्ता करने का आश्वासन दिया।

इस सबंध में एचएमएस के महामंत्री सह जेबीसीसीआइ सदस्य एसके पांडेय ने बताया कि सभी मजदूर संगठनों का समूह जैक ने 23 नवम्बर से 7 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन करने की तैयारी में थे ,अपनी मांगों में जैक ने स्थानंतरण मामले ,नियोजन की प्रक्रिया ,मिडिकल बिल का भुगतान ,खान सुरक्षा ,उत्पादन उत्पादकता ,श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर अनशन करने की तैयारी थी ,लेकिन सीएमडी ने आग्रह पूर्वक अनशन को स्थगित करने की अपील को देखते हुए । आज की बैठक में सीएमडी ने सभी मुद्दों को सुना और 7 दिसंबर को बैठक में इन मांगों पर वार्ता करने की बात कही है ,इसलिये हम जैक सदस्यों ने अनशन को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

बैठक में प्रभारी कार्मिक निदेशक जेसी दे ,महाप्रबंधक कार्मिक पीके श्रीवास्तव ,बीएमएस के जयनाथ चौबे ,दशरथ महतो एचएमएस के एसके पांडेय ,नागेश्वर मोदी ,सीटू के विवेकहोम चौधरी ,सुजीत भट्टाचार्य, इंटक के चंडी बनर्जी ,आरपी शर्मा ,एटक के प्रभात राय ,गुरुदास चटर्जी, यू ,टी,यू,सी ,माधव बनर्जी उपस्थित थे ।

Last updated: नवम्बर 22nd, 2021 by Pandaweshwar Correspondent