Site icon Monday Morning News Network

कई दिनों की भीषण गर्मी के पश्चात एक घंटे की बारिश में ही निघा ईसीएल कॉलोनी के कई घरों में घुसा पानी

पिछले कई दिनों की भीषण गर्मी के पश्चात आज दिनांक ०७/०९/२०२० को पूरे शिल्पाँचल में एक घंटे की बारिश ने जहाँ शिल्पाँचल वाषियो को गर्मी से कुछ निजात दिया। वहीं कुछ इलाके जलमग्न हो कर बाढ़ सी स्थिति हो गई। निघा इलाके में तो कई घरों में एक घंटे की बारिश में ही नालियों और बरसात का पानी घुस गया। कई लोगों के सामान तथा घर को नुकसान पहुँचाया। ईसीएल कॉलोनी में शायद ही कोई क्वॉर्टर बाद रहा हो जहाँ पानी न घुसा हो। विशेष तौर पर नीचे सेंटर का इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया था। कुछ ईसीएल कर्मियों का कहना था।की निघा इलाके में जल जमाव, नाली, पानी, सड़क, रास्ते, जल निकासी आदि की तो कोई समस्या ही नहीं रहनी चाहिए, क्योंकि जब यहाँ आसनसोल नगर निगम मोटी टैक्स वसूली करती है और ईसीएल के सीएसआर मद से भी यहाँ बहुत सारा काम होता है। तब भी यहाँ के लोग बुनियादी सुविधाओं से क्यों वंचित है?

इस इलाके में आधे विकास कार्य तो ईसीएल के द्वारा ही किए जाते हैं। फिर बाकी बचे कार्यों को अगर नगर निगम सोंच समझ कर और सही तरीके से अगर करे तो सिर्फ एक घंटे की बारिश में ही लोगों के घरों में पानी कैसे घुसे। इस तरह की समस्याओं के लिए नगर निगम और ईसीएल प्रबंधक दोनों ही दोषी है। यह इलाका अतिक्रमण के लिए तो बदनाम है ही अगर कम् से कम नालियों, सड़कों के अतिक्रमण को भी नगर निगम और ईसीएल प्रबंधक रोक पाए तो इस इलाके में दोगुना विकास देखने को मिले।


कन्हैया कुमार राम

Last updated: सितम्बर 7th, 2020 by News-Desk Asansol