Site icon Monday Morning News Network

डीवीसी की जर्जर सड़क की गड्ढों में फ्लाई एस डालने की आंदोलन के बाद, विधायक ने मरम्मत का दिया आश्वासन

सालानपुर। कल्याणेश्वरी-मैथन डैम डीवीसी मुख्यमार्ग लगभग पाँच वर्ष से अधिक समय से जर्जर हालत में है। स्थानीय लोगों की मांग पर बाराबनी विधायक की पहल पर जिला परिषद मद से उक्त सड़क को लेफ्ट बैंक से कल्याणेश्वरी मंदिर तक निर्माण कार्य किया जा रहा है। इधर बीते शनिवार को डीवीसी अध्यक्ष के मैथन आगमन पर डीवीसी प्रबंधन द्वारा सड़कों की वर्तमान वास्तविकता और जर्जर हालत को छुपाने के लिए आनन फानन में फ्लाई एस(छाई) से गड्ढों को भर दिया गया। जिससे डैम क्षेत्र में अचानक प्रदूषण ने विकराल रूप धारण कर लिया, इधर विगत कई वर्षों से स्थानीय लोग एवं दुकानदार डीवीसी की उदासीनता से पेय जल और जर्जर मार्ग की समस्याओं से ऊब कर शनिवार को दो घंटे तक मैथन डैम पर मुख्यमार्ग को अवरुद्ध कर दिया था, अलबत्ता आंदोलन को देखते हुए अधिकारियों को मजबूरन डीवीसी अध्यक्ष के काफ़िला का रूट बदलना पड़ा था। जहाँ दुकानदारों सहित स्थानीय लोगों की शिकायत है कि डीवीसी सिर्फ एकतरफा विकास कर रहा है, जिसमें सिर्फ झारखंड क्षेत्र को ध्यान दिया जा रहा है, पश्चिम बंगाल क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ है। यहाँ के लोगों को पीने का पानी नहीं मिलता है, जहाँ से पीने का पानी सभी जगहों पर पहुँचाया जाता है, इधर रविवार को विधायक विधान उपाध्याय के निर्देष पर जिला परिषद विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने स्थानीय कल्याणेश्वरी तृणमूल कॉंग्रेस आँचलिक कमिटी सभापति बूढ़ा खान, बाबई घोषाल, विजय सिंह समेत अन्य ने जर्जर सड़क का निरीक्षण किया। एवं डैम निवासियों के समस्याओं से अवगत हुए, जहाँ जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान ने कहा स्थानीय लोगों से बात की ओर उनसे वादा किया कि विधायक बहुत जल्द किसी भी फंड से उक्त सड़क की मरम्मत करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र डीवीसी का अपना है, और डीवीसी केंद्र सरकार के अधीन है, इसलिए राज्य सरकार अपने दम पर कुछ नहीं कर सकती। मुझे पता चला है कि इस क्षेत्र के लोगों ने जर्जर सड़क निर्माण एवं पेय जल की मांग को लेकर सड़क जाम किया था। उन्होंने कहा कि पेय जल के लिए डीप बोरवेल के माध्यम से पम्प निर्माण का कार्य प्रगति पर है , सड़क मरम्मत कार्य भी तत्काल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा डीवीसी प्रबंधन अपने बंगाल परियोजना क्षेत्र में सौतेला रवैया अपना रहे है, अधिकारी सचेत हो जाये अन्यथा जल्द ही विशाल आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए प्रबंधन ही जिम्मेवार होगा। मौके पर जिला युवा तृणमूल कॉंग्रेस सचिव राजा खान, तृणमूल नेता पप्पू रॉय , सोनोज सिंह, धर्मेंद्र रॉय, समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 28th, 2021 by Guljar Khan