पांडेश्वर। पांडेश्वर विधानसभा से भाजपा द्वारा विधायक जितेंद्र तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा होने के साथ ही भाजपा कर्मियों ने जितेंद्र तिवारी के नाम के साथ दीवार लेखन के साथ प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है ,पांडेश्वर विधानसभा के नबोग्राम पंचायत समेत आसपास के इलाके में भाजपा कर्मी जितेंद्र तिवारी के समर्थन में दीवार का लेखन का कार्य शुरू कर दिया है।
दूसरी तरफ पांडेश्वर के केन्द्रा पंचायत के टीएमसी के पंचायत सदस्यों ने विधायक जितेंद्र तिवारी के समर्थन टीएमसी को छोड़कर भाजपा के साथ जितेंद्र तिवारी के समर्थन में जाने की बात कही है ,पंचायत सदस्य विश्वरूप मुखर्जी ,गणेश प्रसाद ,पंचायत सदस्य सह अंचल नेता हराधन गोराई। जिला महासचिव और पंचायत सदस्य पहलाद साव ने टीएमसी को छोड़ कर विधायक जितेंद्र तिवारी के साथ भाजपा में जाने की घोषणा किया है ,इन नेताओं का कहना है कि पांडेश्वर की जनता के सुख दुःख में पाँच वर्षों तक सेवा करने वाले जितेंद्र तिवारी के कार्यकाल में पांडेश्वर में अमन चैन और शांति रही ,इसलिये हमलोग जितेंद्र तिवारी के साथ है और भाजपा के लिये कार्य करेंगे ।