Site icon Monday Morning News Network

दुर्गा मंदिर स्थित एक फ्लैट के व्यक्ति की मृत्यु होने पर सोसायटी के लोगों ने परिवार वालों को फ्लैट में जाने से रोका, स्वयंसेवी संस्था एवं पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद फ्लैट में जाने दिया गया

आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के हस्तक्षेप के बाद मृत परिवार की देह को उनके घर पर लाया जा सका, आसनसोल के साउथ थाना के आइसी एक सराहनीय कार्य किया। लक्ष्मी एनक्लेव वन के हाउसिंग सोसायटी के शिक्षित लोगों के द्वारा मानवीय व्यवहार देखने को मिला दुर्गा मंदिर टाइगर रोड में स्थित लक्ष्मी एनक्लेव वन में रहने वाले एक शिक्षक प्रमोद कुमार ओझा का देहांत आइक्यू सिटी अस्पताल में हो गया, उनकी और उनके परिवार के कोरोना का रिपोर्ट नगेटिव होने के बावजूद भी सोसायटी के लोगों ने फ्लैट में उनके परिवार को और मृत शरीर को लाने से साफ तौर पर मना कर दिया।

परिवार पर जहाँ बाप के छत छिन जाने से कहर टूटा ही था औरसोसायटी के लोगों की अमानवीय व्यवहार से परिवार के छोटे बच्चे बच्चियों में काफी तकलीफ देखने को मिली, इसे सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा साउथ थाना को सूचित किया गया, जिसके बाद साउथ थाना के अधिकारी आकर हस्तक्षेप कर उनके परिवार को फ्लैट में जाने के लिए परमिशन दिया, एक तरफ जहाँ पुलिस प्रशासन की इस कार्य की सराहना की जा रही, वहीं दूसरी तरफ शिक्षित लोगों के द्वारा इस तरह के अमानवीय घटना का आलोचना किया जा रहा है।

Last updated: मई 31st, 2021 by News Desk Monday Morning