Site icon Monday Morning News Network

चक्रवातीय वर्षा से हुआ ये हाल , कहीं उखड़े पेड़ तो कहीं नालियों का पानी घर में घुसा

ईसीएल क्वार्टर पर गिरा पेड़

बुधवार को हुये चक्रवातीय वर्षा में अंडाल के कुछ जगहों ने नुकसान एवं दुर्घटना की खबर आई । एक खबर खास काजोड़ा से आई जिसमें एक विशाल बरगद का पेड़ ईसीएल के क्वार्टर पर गिर गया । पेड़ पूरी तरह अपने जड़ से उखड़ कर गिर गया जिसके जड़ में कई ईसीएल के क्वार्टर आ गए । हालांकि इसमें किसी हादसे की जानकारी नहीं मिली है । क्वार्टरों में भी मामूली नुकसान की खबर है ।

रेलवे कालोनी के घरों में घुसा नालियों का पानी

दूसरी खबर आई अंडाल के 13 नंबर रेलवे कालोनी के इलेक्ट्रिक मुहल्ले से जिसमें कि अत्यधिक बारिश के कारण नालियों का पानी घर में घुस गया । पानी पूरे घर में करीब एक फुट तक आ गया।जल निकासी के लिए बनी बड़ी नालियों के जाम रहने के कारण यह घटना घटी । आनन-फानन में रेल कर्मचारी अपने घरों से निकले और कुदाल लेकर खुद ही नाली की सफाई में लग गए । काफी मेहनत के बाद नालियों से मलबा निकाला गया तब जाकर क्वार्टरों से पानी बाहर निकला ।

गौरतलब है कि इन दिनों प0 बंगाल में चक्रवातीय वर्षा का दौर चल रहा है और लगभग हर रोज या एक दो दिन के अंतराल में अच्छी ख़ासी बारिश हो रही है । जिससे तपती गर्मी में भी लोगों को राहत मिल रही है ।

Last updated: मई 15th, 2020 by News-Desk Andal