Site icon Monday Morning News Network

मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद गंभीर रूप से घायल बच्ची का इलाज करा रही है जिला प्रशासन, घायल बच्ची के परिवार को विद्युत विभाग की ओर से दिया जाएगा मुआवजा

साहिबगंज। साहिबगंज जिला के अंतर्गत तालझारी प्रखंड के ग्राम-संवलापुर के बाकुडी पंचायत-पोखरिया की रहने वाली प्रेमशिला बिसरा, जिसकी उम्र-5 वर्ष है। वह बच्ची दुर्घटनावस 11 हजार वोल्ट की तार के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

बच्ची के परिवार द्वारा सदर अस्पताल साहिबगंज में उनका इलाज चल रहा था, परन्तु परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न रहने के कारण बच्ची के इलाज में कठिनाई आ रही थी।
इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त राम निवास यादव ने जिला प्रशासन की ओर से गंभीर रूप से घायल हुई बच्ची का इलाज करने की पहल की है।

उपायुक्त यादव ने बताया कि बच्ची की वर्तमान स्थिति की जाँच की गई है एवं जिला प्रशासन की ओर से बच्ची के उपचार के लिए उपयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग के द्वारा बच्ची के परिवार जनों को इलाज के लिए मुआवजा राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।
बता दें कि ऊक्त घटना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संज्ञान में आने के बाद साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव को मदद एवं इलाज के लिए निर्देश दिए गए थे।

Last updated: जून 3rd, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj