Site icon Monday Morning News Network

2 वर्षों के बाद रानीगंज के महारानी मंदिर से, 1001 महिलाओं द्वारा निकाली गई कलश यात्रा

रानीगंज। नवरात्रा नवरात्रा के शुभ अवसर पर पिछले 2 वर्षों के बाद रानीगंज के महारानी मंदिर तलाव से इस वर्ष भी 1001 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, पुलिस टॉप लाइन से यह कलश यात्रा शहर का परिक्रमा करते हुए गाजे बाजे के साथ मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। यहाँ के भक्त अर्जुन उपाध्याय ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से मात्र पूजा अर्चना के साथ संपन्न हो जाया करता था लेकिन इस वर्ष ईश्वर कृपा से फिर से यहाँ परंपरा के अनुसार पूजा अर्चना शुरू हुई है।

यह प्रावधान है कि आज कलश यात्रा के ऊपरांत देवी मंदिर में पूजा अर्चना की जाएगी और नवरात्र के संपन्न होने पर नवमी के दिन हवन कीर्तन प्रसाद के साथ संपन्न होगी। नवरात्रा के इस अवसर पर रानीगंज के राम बगन वैष्णो देवी मंदिर सीताराम जी मंदिर में कल स्थापित की गई ऊपर दही काली मंदिर कॉलेज पारा भगवती मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का आग बन शुरू रहा।

Last updated: अप्रैल 2nd, 2022 by Raniganj correspondent