Site icon Monday Morning News Network

सहारा इंडिया मधुपुर शाखा के द्वारा ग्राहकों के साथ पुर्नावधि भुगतान करने में कर रही टालमटोल-अधिवक्ता प्रमोद कुमार वर्मा

मधुपुर के अधिवक्ता प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया कि सहारा इंडिया मधुपुर शाखा के द्वारा ग्राहकों के साथ पुर्नावधि भुगतान करने में टालमटोल एवं धोखाद्यड़ी की नीयत से ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। ऐसी ही एक घटना मेरे साथ स्वयं घटी, मैंने सहारा इंडिया में एफडी के रूप में जो दिसंबर 2019 को मैच्योर हो चुका है, उक्त राशि के भुगतान हेतु सहारा इंडिया के शाखा प्रबंधक, अभिकर्त्ता एवं अन्य कर्मी के साथ विगत दिसंबर माह से बराबर सम्पर्क करता रहा हूँ, परन्तु आज तक सहारा इंडिया के द्वारा मुझे उक्त मैच्योर राशि का भुगतान नहीं किया गया। इस संबंध में आज पुनः मैं शाखा प्रबंधक एवं अन्य से मिला तो सबों ने धोखाद्यड़ी की नियत से भुगतान करने से इंकार कर दिया तथा मेरे साथ दुर्व्यवहार करते हुए कहा कि आपको जहाँ शिकायत करना है कर दीजिये, मेरे होते हुए आपको उक्त जमा राशि का भुगतान नहीं मिलेगा।

हम काफी मेहनत से रुपये कमाते है और भविष्य के लिए जमा करते है, पर ऐसे संस्थान/बैंक द्वारा हमारा रुपया आसानी से हड़पने का कार्य किया जा रहा है। अंत में उचित न्याय हेतु न्यायालय के शरण में जाने के लिए हम बाध्य है। सहारा इंडिया व इनके कर्मियों के इस व्यवहार से हम काफी मर्माहत है तथा सभी ग्राहकों से अनुरोध है कि वे किसी भी प्रकार का जमा सहारा इंडिया में ना करें, नहीं तो ग्राहक खुद बे सहारा हो जायेंगे।

Last updated: सितम्बर 3rd, 2020 by Ram Jha