Site icon Monday Morning News Network

अपर मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल ने लेवेल क्रॉसिंग पर बांटे पर्चे

अंतर्राष्ट्रीय समपार सतर्कता दिवस के अवसर पर जागरुकता संबंधी इश्तेहार बांटते हुये आसनसोल मण्डल के एडीआरएम आर.के. बर्नवाल

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा समपार फाटक जागरुकता दि‍वस मनाया गया

अंतर्राष्ट्रीय समपार सतर्कता दि‍वस के अवसर पर ‘समपार पर संरक्षा’ के लक्ष्‍य के साथ पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा दि‍नांक 7 जून 2019 को समपार सर्तकता दि‍वस मनाया गया। इस दिवस पर आसनसोल एवं धनबाद सेक्‍शन के बीच विभिन्न लेवल-क्रॉसिंगों पर तरह-तरह के संरक्षा अभियान चलाए गए ।

रेलवे स्‍काउट और गाइड्स,रेलवे सुरक्षा बलके सदस्यगण और संरक्षा काउन्‍सि‍लरों को समपारों पर इन अभि‍यानों की मेजबानी के लिए तैनात किया गया। इन वॉलेन्‍टि‍‍यरों ने नुक्कड़ नाटक इत्यदि का प्रदर्शन कि‍या और लोगों को मुख्य रूप से लापरवाही के कारण उनकी गलतियों से अवगत कराने के लिए समपार पर दुर्घटना परिदृश्यों का भी प्रदर्शन कि‍या . उन्हें लेबल-क्रॉसिंग को सुरक्षित रूप से पार करने का रास्ता दिखाया तथा दुर्घटनाओं को टालने के साथ-साथ अनमोल जीवन की हानि से वचने का रास्‍ता भी बताया ।

आसनसोल मंडल के संरक्षा वि‍भाग ने एच. पाल, वरि‍ष्‍ठ संरक्षा अधि‍कारी/ आसनसोल के नेतृत्‍व में समपार फाटक सं.1ए/टी(कुलटी) पर समपार जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कि‍या। इस अवसर पर आर.के. बर्नवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल व्‍यक्‍ति‍गत रूप से उपस्‍थि‍त थे और साथ ही,उन्‍होंने आम लोगों के बीच स्‍वयं जागरुकता संबंधी इश्‍तेहार भी बाँटे। नुक्कड नाटक (स्किट) का मंचन किया गया।

लेवेल क्रॉसिंग पर जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक करते स्काउट के युवा

संरक्षा सलाहकार,आरपीएफ और भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वयंसेवकों ने भी समपारपार करने वाले उपयोगकर्ताओं को उपयुक्‍त परामर्श दि‍या।पालन कि‍ए जाने वाले सुरक्षा नियमों संबंधी हैंड बिल औ रइश्‍तेहार समपार फाटकों पर जनता और सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच वितरित किए गए।जनउ द्घोषणा प्रणाली का उपयोग सुरक्षा संदेश के प्रसार के लिए किया गया । लेवल क्रॉसिंग पर संरक्षा जागरूकता के लिए रोड शो (समपार पार करते समय’ क्‍या करें और क्‍या न करें’) का भी आयोजन किया गया।

Last updated: जून 7th, 2019 by News Desk Monday Morning