Site icon Monday Morning News Network

कर्मियों और यात्रियों की सुरक्षा-व्यवस्था हमारी प्राथमिकता -डीआरएम

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल प्रबन्धक शरद कुमार श्रीवास्तव से मंडे मॉर्निंग के डेस्क एडिटर जहाँगीर आलम ने भेंट कर आद्रा मंडल में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान डीआरएम श्रीवास्तव ने बताया कि मंडल में कर्मियों की सुविधा, यात्रियों की सुरक्षा एवं ट्रेनों का समय पर परिचालन करना ही हमारी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने बताया कि मंदल अंतर्गत जीतने भी स्टेशन है,उन सभी का सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है।

स्टेशनो में यात्रियों की सुविधा अनुसार पीने का पानी, टिकट एवं पूछताछ केंद्र के अलावा शौचालयों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके आलवे खेल को बढ़ावा देने के मकसद से डीआरएम कप अंडर सेवेंटीन का आयोजन किया गया है। जिसके तहत देश विदेश टीमों ने हिस्सा लिया है, इसके माध्यम से आद्रा मंडल में भी खेल के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ेगी।

उन्होंने बताया कि वित्त 2018-19 के अबतक में सात फीसदी का मुनाफा माल ढुलाई और यात्री भाड़ा को मिलकर वृद्धि दर्ज हुई है,उम्मीद है यह और अधिक होगी। आद्रा बाजार और कालोनी के बीच में रेलवे स्टेशन आने के कारण यातायत की समस्या पर उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज के लिए रेल प्रशासन फंडिंग कर चुकी है, लेकिन इसके तहत राज्य सरकार का भी दायित्व आता है, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यदि रेलवे को सहयोग करे तो काफी बेहतर तरीके से कार्यों को अंजाम दिया जा सकता है।

जिसके कारण कारी अधर में है, उम्मीद है वो भी जल्द ही पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आद्रा रेल मंडल खासकर महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर काफी सजग रहता है और समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित होते रहते है। डीआरएम शरद कुमार श्रीवास्तव ने मंडे मॉर्निंग के माध्यम से अपने अधिकारियों, कर्मियों, सम्मानित यात्रियों एवं आद्रा मण्डल के सभी निवासियों को नववर्ष की शुभकामना दी।

Last updated: दिसम्बर 27th, 2018 by News Desk