Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल के पुलिस आयुक्त चित्तरंजन के अव्वल छात्रों को सम्मानित करने चित्तरंजन थाना पहुँचे

पुरस्कृत विद्यार्थियों के साथ आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट क्षेत्र के पुलिस आयुक्त देवेंद्र प्रकाश सिंह

चित्तरंजन। आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट क्षेत्र के पुलिस आयुक्त देवेंद्र प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को चित्तरंजन में अव्वल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। चित्तरंजन थाने में आयोजित सम्मान समारोह में कुल 8 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। चित्तरंजन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक की परीक्षा में अव्वल दर्जा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं से कमिश्नर ने सीधा संवाद कर उनके जीवन के लक्ष्य की जानकारी ली और उचित मार्गदर्शन तथा सलाह दिये। साथ ही पुष्प एवं उपहार सभी को देकर तन-मन और धन से आगे बढ़ने की आशीर्वाद दिये। इस अवसर पर एसीपी वेस्ट शान्तोव्रतो चंदो, एडीसीपी वेस्ट अनामित्र दास, चित्तरंजन थाना प्रभारी अतिंद्र नाथ दत्ता भी मौजूद थे।

ये विद्यार्थी हुये पुलिस आयुक्त से सम्मानित

चित्तरंजन हाई स्कूल के 12वीं कक्षा में अव्वल आए संदीपन पाल, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल के टॉपर अनुश्री चक्रवर्ती, केंद्रीय विद्यालय चित्तरंजन के अव्वल छात्रा अंकिता चटर्जी बर्नपुर रिवर साइड स्कूल के टॉपर शालिनी दास को अभी कक्षा में अब्बल आने के लिए सम्मानित किया गया जबकि कक्षा 10 में अव्वल आने के लिए डीवी गर्ल्स स्कूल के सूरज पाल, संत जोसेफ स्कूल के आर्यन प्रसाद, बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल के सुप्रीत मुखर्जी, बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल की सभया किरण को उपहार देकर कमिश्नर साहब ने छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई का काम किया।

Last updated: जून 14th, 2019 by Om Sharma