Site icon Monday Morning News Network

केवल ज्ञानवर्धक बातों से समाज में बदलाव नहीं आएगा – कमिश्नर डीपी सिंह, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट

रानीगंज ।रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर डीपी सिंह को सम्मानित की गई ।इस अवसर पर कमिश्नर के साथ-साथ एडीसीपी मिस पुष्पा ,एडीसी सहायक दास एवं एसीपी सपन दास को भी सम्मानित किया गया ।

[adv-in-content1]

इस अवसर पर रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष आरपी खेतान ने रानीगंज के ज्वलंत समस्या को उजागर करते हुए कहा आज रानीगंज अन्य शहरों की तुलना में काफी पिछड़ गया है इसके कई कारण हैं जिनमें शहर का मुख्य मार्ग अर्थात लाइफलाइन माने जाने वाले एन एस बी रोड की जाम की समस्या, अतिक्रमण भी एक है। इन समस्याओं पर हम लोग आपके सहयोग के लिए तत्पर हैं।

चैंबर के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने रानीगंज के आपराधिक समस्या के साथ-साथ अवैध कोयले की खनन, ट्रैफिक की समस्या को बताते हुए कहा कि रानीगंज का ऐतिहासिक पृष्ठभूमि महत्त्वपूर्ण है। इस शहर के विकास के लिए विधि व्यवस्था के लिए हम लोग हर तरह के सहयोग के लिए तैयार हैं ।

इन तमाम पहलुओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर डीपी सिंह ने कहा कि यह सारी समस्या 1 दिन की नहीं है । जिस रूप से वातानुकूलित कमरों में बैठकर समस्या का निदान पर ज्ञानवर्धक बातें की जाती है उससे समस्या का निदान नहीं हो सकता है। इसे क्रियान्वित करना जरूरी है। रानीगंज ऐतिहासिक शहर है । इसकी पृष्ठभूमि क्या है मैं भी जानता हूँ लेकिन यह भी जानने को मिली कि यहाँ के लोग मात्र ज्ञानवर्धक बातें करते हैं।

उन्होंने एक स्पष्ट रूप से कहा कि तहे दिल से क्रियान्वित करते हुए यदि बदलाव लाना चाहे तो बदलाव आती है । आप स्वतंत्र रूप से समाज व देश के लिए काम कर सकते हैं और जो काम आपके क्षेत्र में है उसे ईमानदारी पूर्वक करें अवश्य पूरी होगी ।

इस शहर का विकास जिस रूप में होनी चाहिए थी बिंदु भर भी नहीं हुआ है। जाम की समस्या, साइबर क्राइम, आपराधिक गतिविधियों के रोकथाम के लिए हम लोग तत्पर हैं इसके लिए सीसीटीवी अति आवश्यक है जिसे हम अपने स्तर पर कर रहे हैं लेकिन आप अपने स्तर पर अपने प्रतिष्ठान व घरों में भी सीसीटीवी लगाए। बलपूर्वक सामाजिक कार्य करना संभव नहीं है। वरना हमें भी ज्ञानवर्धक बातें करने आती है।

कार्यक्रम के अंत में स्थानीय लोगों का जवाब भी काफी कुशल पूर्वक उन्होंने दी। सचिव ओम केजरीवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संयोजक दयाशंकर राय थे।

Last updated: जुलाई 20th, 2019 by Raniganj correspondent