Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के मोहलबनी मोक्ष घाट की मनमोहक तस्वीर

यह धनबाद जिला के अंतर्गत पड़ने वाली दामोदर नदी के तट पर नगर निगम धनबाद के द्वारा बनाये गए मोहलबनी मोक्ष घाट की मनमोहक तस्वीर है। आमतौर पर एक बार हम सबके मन में यह बात जब आती है कि किसी की अंतस्येष्टि में घाट पर जाना है तो यह ख्याल एक बार सबके मन में यह जरूर घर करती है कि क्या और कैसा होगा। किन्तु जब आप यहाँ पर इस दामोदर के मोहलबनी के घाट पर आएंगे तो एक अलग ही तरह कि अनुभूति आपको होगी। सचमुच में धनबाद नगर निगम इसके बधाई के भी पात्र है।

एक कहवात तो हमसब ने भी सुनी है कि ‘जीते जी तो सभी खुशमिजाज होते ही है किन्तु अगर किसी के मरने के बाद भी जन्नत जैसा सुख कही मिल जाए तो इससे बड़ी कल्पना भी शायद ही कोई होगी’ सत्यता भी है कि जिस परिवार का कोई सदस्य का स्वर्गवास हो जाता है तो वैसे भी उसका परिवार दुःखी रहता है। परन्तु अगर यह मोहलबनी मोक्ष घाट थोड़े समय के लिए ही अगर उस परिवार को एक प्रकार कि सुखद अनुभूति दे पाता है तो भी यह कोई कम बड़ी बात नहीं है।

यहाँ पर जाने वाले सभी लोग एक सुखद अनुभव को प्राप्त करते है। ऐसा ही इस घाट पर जाने वाले प्रायः लोगों के मन में ये बातें चलती है। इसकी बनावट मन को सम्मोहित करने का भी काम करती है। इस घाट को बनाए एवं सवारने का काम धनबाद नगर निगम ने कि है और इस मोक्ष घाट के रखरखाव कि जिम्मेदारी भी धनबाद नगर निगम कि ही है। इस घाट में आनेवाला कोई भी नागरिक अवश्य ही इसकी सुंदरता का बखान इस मोक्ष घाट से आने के बाद जरूर करता ही है। पीने का पानी, लाइट, और पंखा कि सुखद अनुभूति इस मोक्ष घाट में आनेवालों को प्राप्त होती है सही मायने में अगर मिर्त्यु के बाद का कोई सत्य है तो यही है यहीं है।

Last updated: अक्टूबर 9th, 2020 by Arun Kumar