Site icon Monday Morning News Network

पुरुष नसबंदी अपनाएं परिवार को खुशहाल बनाएं – भुनेश्वर गोप

परिवार नियोजन के पुरुष नसबंदी के कारगर उपाय में अब चौपारण के युवा भी काफी रुचि ले रहें है। पुरुष नसबंदी ऑपरेशन काफी सफल हो रहा है। डॉ विवेक कुमार, सर्जन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भुवनेश्वर गोप, वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ योगेंद्र सिंह की देखरेख में मरीजों को उचित सलाह दी जा रही है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भुनेश्वर ने कहा की पुरुष नसबंदी करवाने वालों को सरकार की तरफ से 3000 रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है।

क्यों करवानी चाहिए पुरुषों को नसबंदी

पुरुष नसबंदी का सबसे महत्वपूर्ण परिणाम यह है की पुरुष नसबंदी करवाने वाले पुरुष को छोटी सी शल्य कार्य में पुरुष नसबंदी सफल हो जाती है और पुरुष नसबंदी करवाने वाले आधे घंटे के अंदर ही आराम से चलना शुरू कर देता है और सारा कार्य भी करता है और शरीर की कार्य शैली में भी किसी तरह कुछ भी नकारात्मक प्रभाव नही पड़ता है। शरीर की ताकत भी पहले जैसी ही बरकरार रहती है।
पुरुष नसबंदी वैसे पुरुषो को जरूर करवानी चाहिए, जो सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आते है, जहा की महिलाए अधिक कार्य करती है, उन महिलाओं को चाहिए की अपने पुरुष साथी को पुरुष नसबंदी के लिए प्रेरित करे। जिससे की महिलाए अपने बच्चो और घरों को अच्छे से देखभाल कर सके।
दूसरा फायदा ये है की अगर महिलाए ऑपरेशन करवा कर जाती है और किसी तरह की दिक्कत होती है रात्रि,आपातकालीन में सुदूरवर्ती क्षेत्र से आने में थोड़ी समस्या होती है, वही अगर पुरुष नसबंदी करवाते है तो छोटी से शल्य कार्य में उतनी समस्या नही होती है और अगर किसी तरह की चिकित्सा की जरूरत भी हुई तो पुरुष काफी सक्रिय रहते हुवे अपने कार्य चिकित्सक से पूछ कर सारी बात बताते है।

सुदूरवर्ती क्षेत्र की गरीब महिलाए या कोई भी सामान्य महिला अगर महिला बंध्याकरण करवाती है तो उसे 15 दिनों की आराम की जरूरत होती है और उसमे शल्य कार्य के लिए ,पुरुष नसबंदी से थोड़ी सी बड़ी शल्य कार्य की जरूरत होती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौपारण में तीन तीन एमबीबीएस चिकित्सा पदाधिकारीयों की देखरेख में सारी शल्य कार्य की जा रही है,जिससे काफी संख्या में महिलाएं ने अपना सफल बंध्याकरण ऑपरेशन करवाई है। डॉ विवेक कुमार एवम डॉ भुनेश्वर गोप को जिला में परिवार नियोजन में उचित कार्य के लिए पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया है, और अब पुरुष भी कुशल सर्जन और एमबीबीएस चिकित्सकों की देखरेख में अपना पुरुष नसबंदी में रुचि ले रहे है।
सफल कार्यों के संपादन में स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष सिन्हा, बीपीएम अजय कुमार, रणधीर कुमार राणा, डाटा प्रबंधक साजिद रजा, नर्स तन्नु कुमारी, सोनी कुमारी, रंजू कुमारी, पूजा कुमारी का महत्वपूर्ण भूमिका रहा है।

Last updated: मई 23rd, 2023 by Aksar Ansari