Site icon Monday Morning News Network

चिरेका में कोरोना सुरक्षा हेतु “जन आंदोलन शपथ” एक अभियान कापालन

चित्तरंजन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविद-19) के संक्रमण से बचाव और रोक-थाम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन आंदोलन अभियान के आह्वान परचित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) में आज 08 अक्टूबर 2020 कोवीडियो को फ्रेंसिंग के माध्यम सेश्री प्रवीण कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी गण व चिरेकाकर्मियों ने अलग अलग स्थलों पर कोविड-19 सत्तर्कता की शपथ ग्रहण की।

शपथ के दौरान कोरोना जैसे, घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी आवश्यक सावधानियाँ जैसे 2 गज की निजी दूरी का पालन जरूरी, फेस मास्क का सही ढंग से उपयोग तथा दोनों हाथ की सफाई का सत्तर्कता के साथ नियमानुसार पालन को लेकर सभी नियमों के प्रति सजगता से पालन का संकल्प दुहराया गया। इस शपथ ग्रहण के दौरान कोविड-19 से सत्तर्कता और बचाव को लेकर आवश्यक नियमों का पालन किया गया।

वीडियो कोंफ्रेंसिंग के माध्यम सेरेल मंत्री पीयूष गोयल,भारत सरकार एवं चेयरमैनसह सीईओ रेलवे बोर्ड,श्री वी.के यादव ने चिरेका के अधिकारियों को कोविड-19 सत्तर्कता की शपथ दिलाई।

ज्ञात हो कि चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका)एवं दानकुनीमें सुरक्षित उपायऔर जागरूकता के बाबतविशेष तौर पररेल नगरी के सभी कार्यालय,अस्पताल और कारखानो के सार्वजनिक स्थान पर पोस्टर भी लगाए गए है।

Last updated: अक्टूबर 8th, 2020 by Guljar Khan