Site icon Monday Morning News Network

एबीवीपी और थाना प्रभारी ने छात्रा को दिलाया एडमिट कार्ड

बाघमारा: एबीवीपी के आंदोलन ने 4 छात्राओं की भविष्य को सुरक्षित किया। पिछले 2 माह से 4 छात्राएं अपना 12 वीं में रजिस्ट्रेशन कार्ड और एक्जाम को लेकर प्रचार्य का चक्कर काट रही थी । एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने इस मामले को संज्ञान में लेके 2 फरवरी को महाविद्यालय में ताला जड़ दिया और हर दिन ताला जाड़ने का प्रयास करते रहे लेकिन महाविद्यालय के छात्र के हितों को देखते हुए ऐसा नहीं हो रहा था . प्रचार्य पर भारी दबाव बनाया गया जिसमें थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा की भूमिका सराहनीय थी।

आज प्रभारी प्रचार्य पांडेय के द्वारा छात्राओं को एडमिट कार्ड और परीक्षा प्रपत्र मिला जिससे हर छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी और छात्राओं के कठिन संघर्ष की जीत हुई, जिससे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में काफी उल्लास था और निरंतर हमलोग इसी उद्देश्य से छात्र हित में काम करते रहेंगे।

मुख्य रूप से आदर्श गुप्ता, नागर मंत्री -निखिल विश्वकर्मा, नागर सह मंत्री -दीपक रजवार, डब्लू शर्मा रणधीर गुप्ता, कृष्ण कुमार, राहुल पांडेय ,आनन्द शर्मा, अमृत लाला, आलोक सिंह, राज कुमार, सतीश कुमार, कमलेश पाठक, आशा, सबीना ,ललिता और भी दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Last updated: फ़रवरी 18th, 2019 by Pappu Ahmad