रानीगंज । माँ बिपत्तारिणी पूजा के दिन बोरो 2 के प्रशासक पूर्ण शशि राय रानीगंज स्थित हल्दार बांध के रक्षा काली मंदिर पहुँचे, जहाँ उन्होंने पूजा के दौरान माँ बिपत्तारिणी के सामने हाथ जोड़े और इस महामारी के वक्त सभी की रक्षा करने की प्रार्थना की, इसके साथ ही हाथ में धागा भी प्रशासक ने बनवाया ताकि हर विपत्ति से माँ बिपत्तारिणी रक्षा कर सके।
Last updated: जुलाई 13th, 2021 by