Site icon Monday Morning News Network

अस्पताल निर्माण में आदिवासियों के बाधा की जाँच करने पहुँचे प्रशासनिक अधिकारी

रानीगंज । रानीगंज थाना के रानी सर मोर नेशनल हाईवे के समीप बनने वाली अस्पताल के जमीन पर हो रही निर्माण कार्य को रविवार के दिन स्थानीय कदम दंगा के आदिवासी ग्रामीणों ने आक्रोशित रूप अख्तियार करते हुए काम को रुकवा दिए थे उनका कहना था कि भू-माफिया इस इलाके में जमीन दखल कर आदिवासियों को उनके अधिकार से वंचित कर रहे हैं। इस गंभीर आरोप के बाद आज निर्माण होने वाले अस्पताल के मालिक बीएलआरओ के कर्मी पुलिस प्रशासन आदि घटनास्थल पर पहुँचकर गंभीरता से निरीक्षण किया।

इस घटनाक्रम को लेकर आज भी आदिवासी समाज के लोग यहाँ एकत्रित हो गए उनका मांग है कि जाँच प्रताप हो और नियम के तहत यहाँ निर्माण कार्य हो अन्यथा हम लोग इसका विरोध करेंगे रानीगंज पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि विधि व्यवस्था को हम लोग भंग नहीं होने देंग,
मानता हूँ कि सरकार ने अस्पताल में बनाने की अनुमति दी है, लेकिन सभी पक्षों को सामने रखकर यहाँ निर्माण कार्य होगी।

अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉक्टर दीपेंदु दास ने कहा कि हम लोगों ने पूरी तरह से नियम का पालन करते हुए जमीन ली है इसकी रजिस्ट्री करवाई है सरकार ने अनुमति दी है लेकिन जिस रूप से बाधा दी जा रही है यहाँ पर बाधा दी गई इससे काफी नुकसान हुई है। यहाँ एक अस्पताल का निर्माण होने से इस अंचल के लोगों को लाभ मिलेगी। स्थानीय लोगों को काम का अवसर मिलेगा लेकिन इस प्रकार के कदम से मनोबल गिरता है।

सूत्रों के मुताबिक यहाँ के एक माकपा नेता पर आरोप है कि स्वयं आदिवासियों के साथ यहाँ नहीं आते और लोगों को बेवजह उसका कर विधि व्यवस्था को भंग करना चाहते हैं । यह सब कुछ राजनीति लाभ के लिए कर रहे हैं । प्रशासनिक अधिकारी बीएलआरओ सूत्रों का कहना है कि इस जमीन को तफादार परिवार से खरीदी है और उसके कागजात पूरी तरह से जाँच पड़ताल की गई है।

Last updated: अगस्त 23rd, 2021 by Raniganj correspondent