Site icon Monday Morning News Network

महगाई और कालाबाजारी के खिलाफ प्रशासन सख्त, रूपनारायणपुर और चित्तरंजन में छापेमारी अभियान, मचा हड़कंप

सालानपुर। कोरोना काल में महगाई और कालाबाजारी से रोकथाम के लिए जिला शासक द्वारा गठित टास्क फ़ोर्स की धमक से गुरुवार को रूपनारायणपुर बाज़ार एवं चित्तरंजन बाज़ार में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिला प्रशासन की सख्त कार्यवाही को देखते हुए क्षेत्र की राशन दुकान से लेकर सब्जी विक्रेताओं में हड़कंप मची रही, जहाँ एक और आम आदमी लॉकडाउन और कोरोना वायरस से परेशान है।

दूसरी ओर महँगाई और कालाबाजारी ने भी लोगों के जिना कठिन बना दिया है। बताते चलें की बाजारों में उपलब्ध दैनिक वस्तुओं की लगातार मूल्य वृद्धि पिछले कुछ दिनों में आलू एवं हरी सब्जियों के दाम आसमान छू चुकी है। आज आलू बाजारों में 25 रुपये से 30 रुपय तक बिक रही है।

आलू के मूल्य वृद्धि का मुख्य कारण कालाबाजारी को माना जा रहा है। काला बाजारी को रोकने के लिए जिला टास्क फोर्स ने रूपनारायणपुर और चित्तरंजन के बाजारों में छापेमारी अभियान चलाया। अचानक छापेमारी से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा ।

टास्क फोर्स के अधिकारी ने बताया कि बाजारों में कुछ दूकानदारों के पास खामिया पाई गई है, कुछ दूकानदारों के वजन करने के बटखारे एवं तराजू को जब्त भी किया गया है। मछली, सब्जी, फल, फूल, राशन दुकान, आलू गोदाम सभी का निरीक्षण कर जिसके पास भी गड़बड़ी देखी उसके ऊपर करवाई के लिए जिला कार्यालय बुलाया गया है। उमीद है जल्द ही हरी सब्जी और आलू की कीमत सामान्य हो जाएगी।

Last updated: अगस्त 6th, 2020 by Guljar Khan